Noida: नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस द्वारा लाखों की अवैध शराब को पकड़ा गया है। पुलिस ने न सिर्फ लाखों की अवैध शराब बरामद की है, बल्कि तस्कर के रुट मैप का भी खुलासा किया है।
लाखों का अवैध शराब की हो रही थी तस्करी
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने अवैध शराब तस्करी के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 570 अवैध शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक रविवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा गया है। जोकि चंडीगढ़ से सस्ते दामों में खरीदी हुई शराब को बिहार लेकर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इस अवैध शराब की कीमत 70 लाख से ज्यादा है। ट्रक में बड़ी ही चालाकी के साथ प्लाई लगाकर पेटियों को छुपाने की कोशिश की गई थी।
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पुलिस को इस अवैध शराब की पेटियों से भरे ट्रक की सूचना सूत्रों से मिली थी। जिसके बाद नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस, आबकारी विभाग की टीमों ने इस ट्रक को धर-दबोचा। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने तस्करी के रुट का भी किया पर्दाफाश
पुलिस ने बताया कि ये तस्कर इससे पहले भी इसी रास्ते से शराब की तस्करी कर चुके हैं। ड्राइवर इस रुट से वाकिफ था और साथ ही इससे पहले भी इस रास्ते का इस्तेमाल कर चुका था। तस्करी के लिए ये लोग उन रास्तों को चुनते है, जिन पर कम पुलिस मौजूद हो। पुलिस की टीम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डाटा कलेक्ट करने की कोशिश कर रही है। पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करके मामले की जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024