Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में सिलिंडर फटने से घायल महिला और एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल पांच लोगों का इलाज चल रहै है।
14 अक्टूबर को हुआ था हादसा
गौरतलब है कि सलारपुर गांव निवासी भूप सिंह के मकान में ठेली लगाने वाला रणधीर किराये पर रहता था। रणधीर 14 अक्तूबर को छोटे सिलिंडर पर समोसे बना रहा था। तभी आग लगने से सिलिंडर फट गया था। इस हादसे में हादसे में बदायूं निवासी मालती देवी (50), जालौन निवासी विजय (32), विजय की पत्नी माया (25), विजय का पुत्र कान्हा (11), बिहार निवासी गुड़िया (32), रणधीर और सरोज (22) झुलस गए थे।
ठेला लगाने वाले और बदायूं की महिला की मौत
इन्हें तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां से सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान रणधीर की मौत हो गई, जबकि मालती की गुरुवार को मौत हो गई थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024