नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने समीक्षा बैठक की। ये बैठक डिफॉल्टर्स बिल्डर्स एवं क्रेडाई के पदाधिकारियों के साथ की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बिल्डरवार बायर्स के पक्ष में किये जाने वाली रजिस्ट्रियों की समीक्षा की गयी। बिल्डर परियोजनाओं में फ्लैट बायर्स के पक्ष में अधिक से अधिक रजिस्ट्रियां किये जाने के मकसद से बैठक का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण को अब तक कुल 224.45 करोड़ रुपये मिले
लिगेसी स्टाल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्टस की समस्याओं के निदान के लिये शासन की ओर से जारी आदेश के तहत कुल 57 बिल्डरों में से 20 बिल्डरों द्वारा ने धनराशि जमा कराई। बिल्डरों ने छूट के बाद कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि 170.77 करोड़ रुपये जमा करा दी गयी है। इन 20 बिल्डरों से भविष्य में नोएडा प्राधिकरण को लगभग 450 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। 4 बिल्डरों द्वारा कुल 25 प्रतिशत धनराशि 83.47 करोड़ रुपये में आंशिक धनराशि 53.68 करोड़ रुपये जमा करायी गयी है। इस प्रकार प्राधिकरण को आज तक कुल 224.45 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। वहीं 18 ऐसे बिल्डर है जिन्होंने 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने हेतु सहमति दी है। इन 18 बिल्डरों में से ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-4/बी, सैक्टर-78, नौएडा मैसर्स कलरफुल एस्टेट प्रा०लि०, भूखण्ड संख्या जीएच-5/बी, सैक्टर-78 मैसर्स सनसाईन इन्फ्रावेल प्रा०लि०, भूखण्ड संख्या जीएच-1/सी, सैक्टर-168 मैसर्स सनवर्ड रेजीडेन्सी प्रा०लि०, भूखण्ड संख्या जीएच-1/डी, सैक्टर-76 मैसर्स स्काईटेक कन्सट्रक्शन प्रा. लि. और मैसर्स प्रतीक बिल्डटेक इण्डिया प्रा. लि. अपने सभी परियोजनाओं के विरूद्ध 25 प्रतिशत धनराशि शीघ्र जमा कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
20 बिल्डरों द्वारा कुल 1604 रजिस्ट्रियों करायी जानी
वहीं कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने वाले 20 बिल्डरों द्वारा कुल 1604 रजिस्ट्रियों करायी जानी है। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा 1 मार्च 2024 को जीएच-2, सेक्टर-77, नोएडा के परिसर में, 29 अप्रैल और 8 मई को सेक्टर-107, नोएडा स्थित ग्रेट वैल्यू सरणम के परिसर में और सेक्टर-6 स्थित इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र में रजिस्ट्री हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। इस दौरान प्राधिकरण द्वारा 530 रजिस्ट्रियां करायी जा चुकी हैं।
200 रजिस्ट्रियां करने का दिया गया आश्वासन
बैठक में उपस्थित प्रमोटर्स अमित जैन (मैसर्स महागुण रियल एस्टेट प्रा०लि०), दिनेश गोयल (मैसर्स सनवर्ड रेजीडेन्सी प्रा०लि०), राजीव शर्मा (मैसर्स लोरिएट बिल्डवेल प्रा०लि०) द्वारा आश्वासन दिया गया। प्रमोटर्स ने आगामी सप्ताह में विशेष कैम्प लगाकर लगभग 200 रजिस्ट्रियां करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा द्वारा बैठक में क्रेडाई के पदाधिकारियों एवं बिल्डर्स को फ्लैट खरीददारों के नाम सभी अवशेष रजिस्ट्रियाँ शीघ्र अतिशीघ्र कराने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में मौजूद रहे पदाधिकारी
बैठक में क्रेडाई की ओर से संरक्षक गीताम्बर आनन्द, अध्यक्ष अमित जैन, सचिव दिनेश कुमार गुप्ता और अन्य बिल्डर एवं प्राधिकरण की ओर से वन्दना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, स्वतंत्र कुमार, वित्त नियंत्रक क्रान्ति शेखर सिंह, विशेष कार्याधिकारी-ग्रुप हाउसिंग अनिल कुमार सिंह, सहायक महाप्रबन्धक श्री विवेक गोयल, प्रबन्धक अशोक कुमार वर्मा, उप प्रबन्धक आदि मौजूद थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024