Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया।इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
एक कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब 1:00 बजे रघुपुरा थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर इको कार और अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई। जिससे इको कार में सवार आठ लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हुए हैं।
हादसे के शिकार लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे
सूचना पर पहुंची रघुपुरा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। रघुपुरा पुलिस के अनुसार हादसे में शिकार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे।
इन लोगों की हुई मौत और घायल
हादसे में मरने वालों की पहचान जेजे कॉलोनी फेस 3 साउथ दिल्ली निवासी उपेंद्र बैठा (38), विजेंद्र बैठा (36, )कांति देवी पत्नी उपेंद्र (30), ज्योति पुत्री बिजेंद्र (12), सुरेश (45) के रूप में हुई है। वहीं सूरज (16), आयुष (8), आर्यन (10) घायल हुए हैं। यह सभी मूल रूप से झारखंड के पलामू जिला के रहने वाले हैं। रघुपुर पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है और हादसे का कारण पता नहीं लगाने में जुटी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024