सरकार को चूना लगाने वाला एक और शातिर गिरफ्तार, आरोपी 25 हजार का है इनामी, अब तक 45 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

नोएडा में जीएसटी फ्रॉड मामले में पुलिस ने एक और इनामी अपराधी को धर दबोचा है। सीआरटी/स्वाट टीम और थाना सेक्टर 20 पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तारी की गई। वहीं पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। शातिर अपराधी अंशुल गोयल पुत्र विजय गोयल निवासी वार्ड नंबर 3 सेक्टर 20 हुड्डा सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस केस में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में कुछ लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

अब तक 38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अंशुल गोयल को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी 15 हजार करोड़ से अधिक के जीएसटी फ्रॉड मामले में फरार चल रहा था। अब तक इस मामले में कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शुक्रवार को आरोपी विकास डबास और कुणाल मेहता के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। अब तक 38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। 

आरोपी अंशुल 8-9 महीने से था फरार
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी बिल का उपयोग करके जीएसटी रिफन्ड कर सरकार को हजारों करोड के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा था। आरोपी पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म का उपयोग कर फ्रॉड कर रहा था। पकड़ा गया अभियुक्त पिछले 8-9 माह से लगातार फरार चल रहा था । वहीं इस मामले में 3 हजार से ज्यादा फर्जी कंपनियां खोलकर नोएडा में 15 हजार करोड़ से अधिक के जीएसटी फ्रॉड किया गया था। जून 2023 में इस मामले में पुलिस ने दीपक मरजानी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विनीता, आकाश सैनी, विशाल, मोहम्मद यासीन, राजीव, अतुल सेगर और अश्विनी को गिरफ्तार किया गया। अब तक इस मामले में 45 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

By Super Admin | May 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1