जवान दिखने की तमन्ना आखिर किसे नहीं होती है। लेकिन क्या 65 साल की उम्र को रिवर्स करके 25 साल किया जा सकता है। लेकिन ऐसा दावा करके एक कपल ने 35 करोड़ की ठगी कर ली है। ऑक्सीजन मशीन और इजरायल के वैज्ञानिकों का झांसा देकर निवेश के नाम पर 35 करोड़ का ठगी का मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 35 करोड़ की ठगी का मामला सामने आय़ा है। ये ठगी उम्र 65 से 25 साल करने के दावे के नाम पर एक कपल द्वारा की गई। ठग कपल ने लालच दिया कि एक मशीन है, जिसके जरिए वो महिला को 25 साल का बना देंगे। उनकी उम्र को रिवर्स कर देंगे। जिसके बाद महिला भी ठग कपल की दावों में आ गई। कपल ने दावा किया कि आने वाले 4 साल तक मशीन नहीं मिल सकेगी, लोग लाइन में लगे हैं। इसलिए लोगों ने मौका हाथ से न निकल जाए, इस चक्कर में लोगों ने लाखों रुपए निवेश कर दिए।
आईडी के जरिए जुड़े तमाम लोग
कानपुर में ठग कपल ने इजरायल के वैज्ञानिकों की तरफ से प्रेसराइज ऑक्सीजन चैंबर और मशीन तकनीकि से ठगे जाने का एक गिरोह चलाना शुरू किया। जिसमें करोड़पति महिला फंस गई। इस स्कीम में ये लोग बूढ़े से बूढ़े को शख्स ने कम उम्र करने का झांसा देते थे। इस स्कीम का नाम ‘रिवाइवल वर्ड’ दिया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन ठगों ने बाकायदा फर्जी मशीन खरीद के नाम पर लोगों को उनकी आईडी से दूसरे लोगों को जुड़वाने पर गिफ्ट हैंपर का भी ऑफर दिया। जिससे काफी लोग इस स्कीम से जुड़ गए।
नकली प्लांट तैयार कराने के नाम पर वसूले 35 करोड़
जब 65 साल की कानपुर की करोड़पति महिला के साथ धोखाधड़ी हुई, तो इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अखिल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने नकली प्लांट तैयार किया है। आरोपी करोड़ों की धोखाधड़ी कर भागने की फिराक में हैं। इस मामले में तेजी लाते हुए कमिश्नर के आदेश के बाद किदवई नगर पुलिस ने पीड़िता के साथ हुई ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। जवान बनाने का झांसा देकर ठगों ने महिला से 35 करोड़ रुपए धीरे-धीरे करके लिए। पीड़िता की स्कीम में जोड़ी गई आईडी से एक साल में धीरे-धीरे करके 35 करोड़ रुपए ले लिए। ठगों ने लिए गए पैसों को वापस करने की भी स्कीम बताई। इस पर महिला को रुपयों की वापसी की कुछ स्कीम बताई, ठगों ने एक साल बाद उसे करीब पौने दो लाख रुपए वापस भी कर दिए।
कौन हैं ठग कपल रश्मि और राजीव?
पीड़ित महिला का नाम रेनू चंदेल ने बताया गया है, जोकि कानपुर स्वरूप नगर की रहने वाली हैं। वहीं परप्रभु महिमा अपार्टमेंट के रहने वाले राजीव कुमार और उसकी पत्नी रश्मि दुबे साकेत नगर में किराए के मकान लेकर रिवाइवल वर्ड संस्था बनाई। जिसके जरिए वो लोगों को जवान दिखने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। कपल दावा करते हैं कि इजरायली वैज्ञानिकों ने 64 साल से अधिक 35 लोगों को प्रेसराइज चेंबर में पांच दिन शुद्ध ऑक्सीजन दिया।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने एक साल में 3.50 लाख रुपये और 2.10 लाख प्रॉफिट देने की बात कही थी, लेकिन साल भर बाद आरोपियों ने 1.75 लाख रुपये ही वापस किए। बकाया पैसे वापस मांगने ठगों ने प्लांट का काम जल्दी शुरू होने की बात कह उनसे समय मांगा। पीड़िता के मुताबिक, इस दौरान आरोपियों ने उसके जोड़ी गई आई डी के लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये ले लिए और न ही उन्हें ऑक्सीजन बार चेंबर दिया और न ही हाईपर वैरिक ऑक्सीजन थेरेपी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022