Noida: गौतमबुद्धनगर जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार पोल से टकरा गई। जिससे कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मयूर चौराहे के सामने हुआ हादसा
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 7.30 बजे को थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेसवे पर गाड़ी नंबर यूपी 16 डीएन 9881 टाटा टियागो एक्स्पेसवे के बराबर पोल से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस कार से तीनों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा कार में सवार तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।
एक मृतक की अभी तक नहीं हो पहचान
मृतको की पहचान ईशान व आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में हुई है। जबकि एक शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीसीपी ने बताया कि शवों का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था स्थापित है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024