नोएडा और नोएडा के आस-पास के इलाकों से रोजाना कार स्टंट के मामले सामने आते हैं। जिनकी जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन के लिए युवाओं का चालान भी काटती है। लेकिन जिंदगी को दांव पर लगाते ये स्टंटबाज रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां पर स्टंटबाज पर साढ़े 28 हजार का जुर्माना लगाकर मुकदमा भी दर्ज की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने काटा 28,500 का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कलेक्ट्रेट के सामने से गुजरती कार रात के समय स्टंट दिखा रही थी। स्टंट बाज कार से निकलकर बाहर खिड़की में बैठे हुए अपनी जान को जोखिम डालते हुए नजर आया, जैसा कि वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है। वायरल हो रहा वीडियो सूरजपुर कलेक्ट्रेट के सामने का है। जिसकी सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने कार का 28,500 रुपए का चालान काटा है। इसी के साथ ही कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024