नोएडा में 28.07 करोड़ की धाखाधड़ी मामले का हुआ खुलासा, दो बैंककर्मी गिरफ्तार

Noida: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा के सेक्टर-22 स्थित साउथ इंडियन बैंक से धाखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां 28.07 करोड़ धोखाधड़ी मामले में क्राइम ब्रांच और सेक्टर-24 की पुलिस ने सोमवार 19 मार्च को दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कि बैंक कर्मी बताए जा रहे हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी राकेश शर्मा बैंक का सहायक प्रबंधक था.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि साउथ इंडियन बैंक के डीजीएम की तरफ से बैंक के सहायक मैनेजर राहुल शर्मा, इसकी पत्नी और मां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इस दौरान सेक्टर-22 स्थित बैंक शाखा में कार्यरत राहुल शर्मा ने बैंक के 28 करोड़ रुपये परिजनों और किराए के खातों में ट्रांसफर कर दिया था. वहीं, जैसे ही इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी. उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

बैंक कर्मी गिरफ्तार

इस संबंध में डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोमवार को दोनों आरोपी की गिरफ्तारी सूरजपुर के पास से हुई. दोनों के जेल भेज दिया है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में राहुल शर्मा की तलाश कर रही है. जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

By Super Admin | March 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1