नोएडा के नॉलेज पार्क के IEC कॉलेज के 25 साल पूरे होने पर पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया । कर्यक्रम के दौरान प्रबंधन के सभी सदस्य, निदेशक, शिक्षक ,स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम में एग्जीक्यूटिव निदेशक ने संस्थान की खूबियों और शिक्षकों को गिनाया।
संस्थान की सफलता का श्रेय मैनेजमेंट को दिया
संस्थान के एग्जीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि संस्थान के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय श्री आर एल गुप्ता ने साल 1999 में देश को आगे बढ़ाने और कुशल प्रोफेशनल तैयार करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा में IEC कालेज की नीव रखी थी। संस्थान पिछले 25 वर्षों में 15000 से अधिक कुशल इंजीनियर, प्रबंधक एवं अन्य कुशल पेशेवर तैयार कर चुका है । जो देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व के विभिन्न देशों में उच्च पदों पर आसीन हैं और IEC को गौरान्वित कर रहे हैं । संस्थान के अनेकों छात्र आई.ए.एस एवं पीसीएस पदों पर तैनात हैं। विश्व के श्रेष्ठतम कंपनिया जैसे गूगल, माईक्रोसोफ्ट, आई बी एम, डैल, इन्फोसिस , टीसीएस , विप्रो, एसेंचर जैसी 500 से अधिक कंपनियों में संस्थान के छात्र अपनी सेवायें दे रहे हैं। जो हमारे संस्थान की 25 वर्षों की सबसे बडी उपलब्धि है। इसकी सफलता का श्रेय संस्थान के मैनेजमेंट की दूरगामी सोच और कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों को जाता है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे शिक्षक और छात्र गण
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सीएफओ श्री अभिजित कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, प्रो, भानु प्रताप सिंह सागर , सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024