अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई के धरने के 12वें दिन भी सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए. धरने की अध्यक्षता भीम सिंह प्रधान खोदना खुर्द ने की. वहीं धरने का संचालन जगबीर नंबरदार ने किया. बता दें किसान सभा की कार्यकारिणी की बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से 16 फरवरी को जुलूस निकालने का प्रस्ताव पास किया गया. जिसमें ये कहा गया है कि 16 फरवरी को किसान हजारों की संख्या में 10% आबादी प्लाट सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर जुलूस निकालेंगे.
SKM के दिल्ली कूच में किसान होंगे शामिल
12 फरवरी को ऐछर गांव में चल रहे किसानों के धरने में बड़ी संख्या में शामिल होने का प्रस्ताव भी पास किया गया. धरने को किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि 8 फरवरी को किसान आंदोलन ऐतिहासिक रहा. पुलिस के भारी दमन के बावजूद हजारों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के दबाव में पुलिस कमिश्नर ने वार्ता का प्रस्ताव रखा. जिसमें तीनों प्राधिकरणों के सीईओ मौजूद नहीं थे. जबकि उनके बिना इस मुद्दे का हल किया जाना संभव नहीं है. इसलिए आंदोलन के साथियों ने प्रशासन के रुख का विरोध किया और मांग की कि सभी प्राधिकरणों के अधिकारियों को शामिल वार्ता रखी जाए. पुलिस कमिश्नर में इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जल्दी ही वार्ता करने का आश्वासन दिया. वहीं हाई पावर कमेटी के गठन के संबंध में कोई ठोस बात नहीं कही. जिसके कारण वार्ता बेनतीजा रही.
समस्याओं को हल कराने की खाई सौगंध
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ.रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा के साथी पूरी शिद्दत के साथ अपने मुद्दों को लेकर गंभीर हैं. मातृशक्ति बड़ी संख्या में रोज धरने में शामिल हो रही है. हर हाल में मुद्दों को हल कर करके ही दम लेंगे. किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि आने वाले दिनों में यदि प्रशासन ने अपने वादे का पालन नहीं किया तो और भी बड़ा आंदोलन होगा और भी बड़ा निर्णय लिया जाएगा. प्रशासन बार-बार किसानों को झूठा आश्वासन देकर धरना खत्म करते हैं और फिर अपनी बात से मुकर जाते हैं. इस तरह किसानों के 20 साल गुजर गए और आज भी उन्हें उनके हिस्से का प्लॉट नहीं मिला है. किसान सभा के सचिव निशांत रावल ने कहा कि किसान पूरे इरादे के साथ आंदोलन में जुटे हैं पूरा करके ही दम लेंगे.
बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद
धरने को मोहित नागर गौरव यादव, सुरेंद्र यादव, सुरेश यादव, गवरी मुखिया सलेक यादव, नितिन चौहान रूपचंद घंघोला, बाबा संतराम प्रशांत भाटी, महेश प्रजापति भोजराज रावल, रंगीलाल भाटी, ओमवीर नागर पप्पू ठेकेदार, रीना भाटी, राजेश देवी, कमलेश देवी, शांति देवी, गीता देवी, कामरेड आशा यादव, कामरेड रेखा चौहान, सुधीर रावल निरंकार, प्रधान अशोक आर्य अशोक भाटी ने संबोधित किया
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024