ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल एरिया में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. धुएं की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही है. मौके पर पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे हुए है. वहीं फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं लग पाया है. आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार कियाजा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोई जनहानि अभी तक नहीं हुई है.
दमकल विभाग ने दी जानकारी
दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने इस घटना को लेकर बताया कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में ये आग लगी है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है. फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ी आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024