15 हजार करोड़ जीएसटी घोटाला मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Noida: 15 हजार करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा मामले में अब नोएडा पुलिस फरार 7 आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयार कर ली है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही इन आरोपियों के अवैध रूप से चल और अचल सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।

25-25 हजार इनाम है घोषित

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने न्यायालय में उपस्थित न होकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है। जिसकी वजह से पुलिस इन आरोपियो की संपत्ति कुर्क करेगी. वहीं, पुलिस इस मामले में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बचे 7 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।


यह था मामला


बता दें कि करीब चार महीने पहले कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने जीएसटी फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था. जांच में पता चला था कि आरोपियों ने देश में अलग-अलग जगह फर्जी तरीके से 2660 फर्जी कंपनियों का पंजीकरण कराया था. इसके बाद इन कंपनियों के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करके लगभग 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का चपत सरकार को लगाया था। इस मामले में अभी तक पुलिस 22 आरोपितों को गिरफ्तार चुकी है.

22 आरोपी अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार


वहीं, 9 आरोपियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने वारंट जारी करके 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। साथ ही कोर्ट के आदेश पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। पिछले दिनों पुलिस ने दो इनामी आरोपितों को गिरफ्तार लिया था। जबकि सात आरोपी अभी भी फरार है. फरार आरोपियों मे आशीष, बलदेव उर्फ बल्ली, विकास डबास, अंचित गोयल, प्रदीप गोयल, अर्जित गोयल, रोहित नागपाल शामिल है।

By Super Admin | October 04, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1