काम की खबर: जानिए स्वतंत्रता दिवस के कितने दिन पहले से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, किसके लिए रहेगी नो एंट्री?

देश इस बार 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से दिल्ली में शुरु हो चुकी हैं। 15 अगस्त के दिन दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया जाता है और यहां कई रंगारंग कार्यक्रम, प्रदेशों की झांकियां और परेड भी देखने को मिलती है। इसकी तैयारियां पहले से ही की जाती है। इस साल भी इसकी तैयारियों के लिए दिल्ली तैयार है। जिसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन की गाइडलाइन जारी की गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया ये फैसला

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के लिए पर सोमवार (12.08.2024) के रात 10 बजे से मंगलवार (13.08.2024) को कार्यक्रम समाप्ति तक और स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिनांक 15 अगस्त का कार्यक्रम खत्म होने तक जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली जाने वाले (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी तरह की ट्रैफिक समस्या के लिए यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 जारी किया गया है।

ट्रैफिक डायवर्जन से जुड़ी जानकारी

  • चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश करके कहीं और जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक, पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

By Super Admin | August 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1