महापंचायत के लिए किसान तैयार, बोले- किसान विरोधी है मोदी सरकार

Noida: दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की महापंचायत होगी. इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने 14 मार्च को रामलीला मैदान में होने वाली किसानों की रैली और महापंचायत में अन्य किसानों से हिस्सा लेने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि अगर सभी किसान एक साथ आगे आएंगे तो उनकी समस्याओं का और जल्दी हल निकलेगा.

किसानों का आक्रोश

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता 14 मार्च को रामलीला मैदान पहुंचेंगे. किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नगर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून लाने के लिए वादा किया था और कमेटी बनाई थी. कमेटी की रिपोर्ट आज तक नहीं आई, जिससे साफ है कि सरकार की नीयत किसान विरोधी है और किसानों को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है.

किसान विरोधी सरकार

किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों ने की परवाह नहीं करती है. यही कारण है कि सरकार ने हमेशा किसान विरोधी कदम उठाए हैं. भूमि अधिग्रहण कानून को कंपनियों के पक्ष में बदलने के लिए मोदी सरकार चार बार अध्यादेश लेकर आई. इसी तरह सरकार ने किसानों के मंडी सिस्टम को खत्म करने और किसानों की जोत को कॉर्पोरेट के हवाले करने के मकसद से तीन कृषि कानून लेकर आई, जिसका किसानों ने बड़े व्यापक पैमाने पर विरोध किया और परिणाम स्वरुप सरकार को अपने कदम पीछे हटाने पड़े.

बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बता दें कि इस मौके पर संयोजक वीर सिंह नागर, महासचिव जगबीर नंबरदार, सचिव सुशील, सुरेंद्र यादव उपाध्यक्ष गवरी, मुखिया सतीश यादव, निशांत रावल, मोहित नागर, सचिन भाटी, संदीप भाटी, प्रशांत भाटी, अशोक भाटी, यतेंद्र मैनेजर सुरेंद्र भाटी पप्पू ठेकेदार, शिशांत भाटी, संदीप भाटी, जोगेंद्र प्रधान, अभय भाटी, रूपचंद भाटी तिलक देवी रईसा बेगम पूनम देवी जोगेंद्री देवी, निरंकार प्रधान मोनू मुखिया आदि लोग मौजूद रहे.

By Super Admin | March 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1