गौतमबुद्ध नगर में हज यात्रा को लेकर अब प्रशासन मुस्तैद है। जिसको लेकर 2 मई 2024 को जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा में हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान डॉक्टर उबेद कुरैशी द्वारा संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व हज ट्रेनर फुरकार अली भी जिला अस्पताल में मौजूद रहेंगे।
हज यात्रियों को टीकाकरण कराना अनिवार्य
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौतमबुद्ध नगर युक्ति पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हज यात्रा पर जाने से पूर्व हज यात्रियों को टीकाकरण कराना अनिवार्य है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जनपद गौतम बुद्ध नगर में हज यात्रियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 157 हज यात्रियों में से 100 का टीकाकरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। शेष 57 हज यात्रियों का टीकाकरण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक 02 मई 2024 को सेक्टर 39 नोएडा स्थित जिला अस्पताल में किया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024