ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर जारचा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे हादसे में बाइक सवार रजनीश और अर्जुन घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना एक्सप्रेस वे के टोल कर्मचारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस में दोनों घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया और अर्जुन की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया।
मुरादाबाद से लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रजनीश मूल रूप से चिरौली जिला औरैया का रहने वाला था। जो की देवला में रहकर कंपनी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि रजनीश अपने दोस्त के साथ मुरादाबाद गया था। वहां से लौटते वक्त देर रात हादसा हो गया। जिसमें रजनीश की मौत हो गई और उसका दोस्त अर्जुन घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची जारचा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024