दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग अब अवैध ई-रिक्शों पर सख्त नजर आ रहा है। विभाग ने लगातार बढ़ रहे अवैध ई-रिक्शों पर लगाम लगाने की ठान ली है। इसके तहत अब अगर ई-रिक्शा मालिक अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं। तो जब्त और गैर-रजिस्टर्ड ई-रिक्शों को सात दिनों के भीतर स्क्रैप कर दिया जाएगा। वहीं पहले इस प्रक्रिया के लिए 90 दिनों का समय दिया गया था।
21 अगस्त तक विभाग ने 1,077 ई-रिक्शे किए जब्त
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी ने कहा कि नियमों के तहत, पंजीकरण विंडो 90 दिनों की है लेकिन चूंकि ये रिक्शा अवैध हैं। इसलिए इन्हें सात दिनों के बाद स्क्रैप किया जा सकता है। जब्त किए गए ई-रिक्शों को एक रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग सुविधा में सौंपने से पहले उन्हें कुचला जाएगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए एक नया कदम उठाया है। इस महीने 21 अगस्त तक विभाग ने 1,077 ई-रिक्शा जब्त किए। इसका मतलब है कि हर दिन उनमें से 50 से अधिक जब्त किए गए।
एलजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला
यह निर्णय एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में की गई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद लिया गया था। यह मीटिंग शहर को अव्यवस्थित करने के उपायों को लेकर की गई थी। अनुमान के अनुसार शहर में 1.2 लाख पंजीकृत ई-रिक्शा हैं। हालांकि जमीन पर ई-रिक्शों की वास्तविक संख्या शायद उस आंकड़े का दोगुना है। जिससे उनके अवैध प्रसार पर जांच की आवश्यकता है। एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि अपंजीकृत ई-रिक्शों में नंबर प्लेट नहीं होती है और इसलिए ऑनलाइन चालान नहीं किया जा सकता है। वे सभी ट्रांसपोर्ट नियमों का उल्लंघन करते हैं। साथ ही अक्सर उन सड़कों पर चलते हैं जहां उन्हें अनुमति नहीं है। इससे ट्रैफिक धीमा हो जाता है और भीड़भाड़ होती है।
जब्त ई-रिक्शा के लिए जगह की तत्काल आवश्यकता
परिवहन विभाग ने हाल ही में उत्तर दिल्ली के बुराड़ी में जब्त ई-रिक्शाओं के लिए एक विशेष पिट स्थापित किया है। हालांकि इन वाहनों के जरिये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की भारी संख्या के कारण अतिरिक्त जब्त पिट बनाने के लिए बड़ी भूमि की आवश्यकता है। बुराड़ी, सराय काले खान और द्वारका में तीन पिट हैं जहां जब्त ई-रिक्शा भेजे जाते हैं। यदि यह पर्याप्त नहीं था, तो परिवहन विभाग ने भी जब्त किए गए चार पहियों को पार्क करने के लिए जगह की तत्काल आवश्यकता को चिन्हित किया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023