Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दीपावली पर हिट एंड रन की घटना सामने आई है। एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े सिक्योरिटी गार्ड को उड़ा दिया और फरार हो गया। इस हादसे का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रविवार करीब 10:30 बजे गौर सिटी 7th एवेन्यू के पास कार चालक लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क किनारे खड़े गार्ड को टक्कर मार दी और फरार हो गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी के साथ उसकी SUV कार को कब्जे में ले लिया है। बिरसख कोतवाली पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-119 में रहता है।वहीं दूसरी ओर जिस सुरक्षाकर्मी को कार चालक ने उड़ाया था, उसकी हालत भी खतरे से बाहर है। गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Noida: दीपावली की रात लाल कार से से बुजुर्ग समेत तीन लोगो को रौंदने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर के 2 अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही शिवफ्ट कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के बाहर की घटना
गौरतलब है कि दिवाली की रात रविवार को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी सेक्टर 119 गेट के बाहर स्विफ्ट कार बच्ची समेत तीन लोगों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना का सीसीवी फुटेज भी सामने आया था।
तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुये वाहन चालक विकास यादव निवासी सोरखा व गाडी में सवार अन्य व्यक्ति गोलू यादव व प्रद्युमन कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Greater Noida: बीते एक डेढ़ हफ्ते में शहर में हिट एंड रन की तीसरी बड़ी घटना सामने आई है। जहां ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मी को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार एक्सयूवी ड्राइवर कई मीटर तक सुरक्षार्मी को घसीटते ले गया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाए गये सुरक्षाकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हिट एंड रन की एक और घटना
शहर में लगातार हिट एंड रन की घटना सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 स्थित सनट्वीलाइट सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मी मुकेश उस समय हिट एंड रन का शिकार हो गये, जब वो ड्यूटी खत्म कर अपने रूम पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक्सयूवी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। एक्सयूवी चालक टक्कर मारने के बाद अपनी कार को नहीं रोका, बल्कि कई मीटर तक उन्हें घसीटते ले गया। जिससे मुकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मुकेश को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कब-कब हुई हिट एंड रन की घटना
दिवाली की रात दो अलग-अलग इलाके से हिट एंड रन की घटना घटी थी। इस घटना में एक युवक की जान चली गई थी।
Noida/Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में हिट एंड रन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। दीवाली से लेकर अब तक हिट एंड रन की पांच बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोग घायल हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर इन दिनों किलिंग कार घूम रही हैं। ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो चालक को टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कब-कब हुईं "हिट एंड रन'' की घटनाएं
वैसे तो गौतमबुद्ध नगर में रोडरेज की घटनाएं आए दिन देखने को मिल जाती हैं, लेकिन इन दिनों हिट एंड रन की घटनाओं में बाढ़ आ गई है। अगर बात करें हाल ही हुए हिट एंड रन घटनाओं की तो पहली दो घटनाएं दीपावली की रात अलग-अलग इलाकों से देखने को मिलीं। इसमें से एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दूसरा सेक्टर 119 से सामने आया था। जिसमें तीन लोगों को सड़क पर रौंदकर कार चालक फरार हो गया था। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। दूसरी घटना 20 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के बीटा-टू थाना क्षेत्र में देखने को मिली थी। जिसमें कार चालक सिक्योरिटी गार्ड को 50 मीटर तक घसीटते ले गया था। ये घटना उस वक्त हुई थी, जब सुरक्षाकर्मी ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहा था। इस हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई थी। चौथी घटना नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में हुई। इसमें एक कार ने 25 नवंबर की रात करीब 1:15 बजे ड्यूटी करके लौट रहे 6 लोगों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में भी एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि 5 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि पांचवी घटना रविवार देर रात बिसरख थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें तेज रफ्तार कार चालक ने ऑटो चालक को टक्कर मार दी।
यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
सडक सुरक्षा के दृष्टिगत सडक दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही है और वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसको बकायदा यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। दूसरी तरफ लोग हैं कि समझने को तैयार नहीं। आए दिन सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ग्रेटर नोएडा: देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच ग्रेटर नोएडा में भी प्राइवेट ट्रक एसोसिएशन ने भी हिट एंड रन कानून का विरोध किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
रद्द किए जाऐ काले कानून:
ट्रक ड्राइवरो ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ सोमवार को चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। थाना इकोटेक थर्ड पर भी ट्रक ड्राइवर सड़कों पर उतर आए, जिससे जाम लग गया है और आम लोग काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। सभी ट्रक ड्राइवरो की मांग है कि सरकार ये जो काले कानून पास किए हैं ये रद्द किया जाए।
क्या कहता है हिट एंड रन कानून:
बता दें केंद्र सरकार सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए हिट एंड रन कानून में संशोधन किया है। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। यह प्रावधान देश भर ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टस का रास नहीं आया है, जिसके खिलाफ इन लोगों ने राष्ट्रीय स्तर हल्ला बोल रखा है।
Noida: गौतमबुद्धनगर जनपद में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. नोएडा में महर्षि विश्वविद्यालय के पास खड़ी स्टूडेंट को तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है। घटना का वीडियो एक सप्ताह पुराना है। वीड़ियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और कोतवाली लेक्टर 39 पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर ली. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
वीडियो हो रहा वायरल:
बता दें सोशल मीडिया एक 45 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि 30 दिसंबर का बताया जा रहा है। जिसमें श्रुति त्रिपाठी नाम की बीकॉम की छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ खड़ी हुई थी। इस दौरान फॉर्च्यूनर कार ने उनको टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर लगते ही अन्य छात्राएं दूसरी तरफ गिर गईं। इस घटना में श्रुति को चोट लग गई जबकि बाकी लड़कियां सुरक्षित हैं।
यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल:
बता दें पीड़िता मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है। गंभीर चोट लगने के बाद वह वाराणसी चली गयी है। घटना के बाद उसकी पढ़ाई तो प्रभावित हुई है। इस मामले को लेकर महर्षि यूनिवर्सिटी पर भी कई सवाल उठ रहे हैं कि वह विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है।
पीड़िता के चाचा ने दिया बयान:
पीड़िता के चाचा अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि उसे घायल हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई थी. श्रुति के चाचा का आरोप है कि थाने के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद वह अपने घर वाराणसी चली गई। वहीं नोएडा ज़ोन के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024