नोएडा: हिंडन नदी में अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। नदी में लाश की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दियाऔर मृतक महिला की पहचान में जुट गई।
नही हो सकी शिनाख्त:
बता दें मंगलवार दोपहर इकोटेक थर्ड थाना पुलिस को सूचना मिली कि हिंडन नदी में महिला का शव पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक महिला का शव नहर में बह रहा है। पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकाला और आसपास लोगों से मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
जांच में जुटी पुलिस:
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक की उम्र करीब 30 साल लग रही है। यह शव कहां से आया, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024