Greater Noida: इस बार जनवरी माह के अंत तक भी कोहरे कहर जारी है। अत्यधिक कोहरे और ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं, विजबिलिटी कम होने के कारण हाईवे और सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में बादलपुर थाना क्षेत्र में ट्रक पलट गया।
मानिकपुर गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास कोहरे के कारण हाईवे पर रिफाइंड से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से हाईवे पर रिफाइंड गया। रिफाइंड तेल हाईवे पर फैलने के कारण फिसलन हो गई, जिससे कई बाइक सवार फिसल कर गिर पड़े। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे कराया। इसके साथ ही जहां-जहां रिफाइंड तेल गिरा था, वहां मिट्टी डलवाया। जिसके बाद फिसलन कम हुई और लोगों आसानी से अपने गंतव्य तक जा सके।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024