Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर दिखा। मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक रबूपुरा थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ऑडी कार हाईवे किनारे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं हादसे की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को कार से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कार चलक नशे में धुत था, जिसकी वजह से उसने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। रबूपुरा थाना पुलिस के मुताबिक ड्राइवर के हालत नाजुक बनी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024