GREATER NOIDA WEST: नियमों की अनदेखी और दूसरे राज्यों से तस्करी कर शराब परोसे जाने पर आबकारी विभाग की टीम ने एक बार पर कार्रवाई की है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बार में छापेमारी कर, वहां से दूसरे राज्यों से लाई गई अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बार का मालिक भी शामिल है।
बार में परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब
जानकारी के अनुसार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक बार-रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। शुक्रवार को थाना बिसरख में गौर सिटी के एंबार्क प्लाजा स्थित स्काई बार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। इस दौरान टीम ने हरियाणा राज्य का शराब पिला रहे बार रेस्टोरेंट संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।
अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटी बरामद
मौके से टीम को अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ बीयर की पेटी भी बरामद हुई। टीम के पहुंचने से पहले कई अंग्रेजी बोतल का इस्तेमाल किया जा चुका था। आबकारी की टीम ने मौके से खाली बोलतें भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
चंडीगढ़: कुत्तों के काटने की घटना इस बीच तेजी से बढ़ा है। हालांकि कुत्ता पालने वालों के लिए सख्त नियम जरूर बनाए गये हैं। लेकिन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या बड़ी समस्या बनी हुई है। नगर निगमों की ओर से इन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने की कोशिश के तहत जो प्रयास किए जा रहे हैं वो नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर डॉग बाइट के पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है।
HC ने जताई चिंता
हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा को अब डॉग बाइट पर पीड़ितों को मुआवजा देना होगा। जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज की बेंच ने डॉग बाइट से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा करते ये आदेश जारी किया। पंजाब हाईकोर्ट ने पशुओं के कारण सड़क पर होने वाले हादसों पर भी चिंता जताई है।
डॉग बाइट पर मिलेगा मुआवजा
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कुत्ते के काटने से संबंधित मामलों में पीड़ितों को हर दांत के निशान पर 10,000 रुपए न्यूनतम मुआवजा दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा राज्यों के अलावा चंडीगढ़ को इस तरह के मुआवजे का निर्धारण करने के लिए समितियां बनाने के लिए कहा है। ये समितियां संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों की अध्यक्षता में गठित की जाएंगी।
Noida: डूब क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस अय्याशी के अड्डे बनते जा रहे हैं। ताजा मामला एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र का है। जहां डूब क्षेत्र में अवैध फॉर्म हाउसों में आए दिन शराब पार्टियां होती रहती हैं। ऐसे ही एक फॉर्म हाउस पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।
क्या है पूरा मामला
एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस को सूचना मिली कि डूब क्षेत्र में बने एक अवैध फॉर्म हाउस में शराब पार्टी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। जब आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर शराब पार्टी चल रही थी। आबकारी विभाग ने मौके से 58 ऐसी शराब की बोतलें जब्त की जो हरियाणा मार्का थी। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 65 से 70 हजार रुपये आंकी जा रही है।
चार आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने फॉर्म हाउस से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान वकुल, राहुल, सूरज सिंह और राहुल कसाना के रूप में हुई है। ये आरोपी फॉर्म हाउस में लोगों को हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब परोस रहे थे। मौके से आबकारी विभाग ने 5 पेटी अंग्रेजी शराब भी जब्त की है।
MSP को लेकर किसानों का आंदोलन दिन पर दिन उग्र होता जा रहा है. किसानों ने आर-पार की लड़ाई को लेकर जमकर कमर कस ली है. जिसके चलते हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. जहां एक ओर किसानों के इस ऐलान के बाद सरकार और प्रशासन हाथ पांव फूलने लगे हैं और प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए प्लान भी तैयार कर लिया है. जिसके चलते हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है और जनता से अपील की है कि लोग 13 फरवरी को राज्य के मुख्य मार्ग का उपयोग अति आवश्यक स्थिति में ही करें और अति आवश्यक होने पर ही पंजाब की यात्रा करें. साथ ही प्रशासन द्वारा हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित होने की भी संभावना जताई जा रही है .
पुलिस ने बताया कहां से मिलेगी जानकारी
हरियाणा की एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ममता सिंह ने बताया कि ट्रैफिक की वर्तमान स्थिति जानने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- @police_haryana, @DGPHaryana और Haryana Police फेसबुक पेज को फॉलो करें. दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर यातायात बाधित होने की स्थिति में चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को डेराबस्सी, बरवाला/रामगढ़, साहा, शाहबाद, कुरूक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, एनएच-344 यमुनानगर इंद्री/पिपली, करनाल होते हुए दिल्ली जाने की सलाह दी गई है. इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री करनाल, इंद्री/पिपली, यमुनानगर, पंचकूला होते हुए या फिर कुरूक्षेत्र, शाहबाद, साहा, बरवाला, रामगढ़ होते हुए अपने गन्तव्य पर पहुंच सकते हैं.
हरियाणा के करीब 12 जिलों में लगी धारा 144
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ममता सिंह ने लोगों से किसी भी आपात परिस्थिति में डायल-112 पर संपर्क करने की अपील करते हुए कहा कि लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और ट्रैफिक सुगम बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इस संबंध में सभी रेंज एडीजीपी/आईजीपी, पुलिस आयुक्त और जिलों के एसपी को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं. प्रभावित जिलों खासकर अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद, सिरसा में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है. वहीं राज्य के अंदर अन्य सभी मार्गों पर ट्रैफिक की स्थिति सामान्य रहेगी. हरियाणा के कम से कम 12 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है और चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में भी धारा 144 लागू है। जिसका आदेश पंचकूला के डीसीपी सुमेर सिंह प्रताप ने जारी किए हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थान पर एकसाथ पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा.
13 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बाधित
हरियाणा के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर जानकारी दी है कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और पुलिस जिला डबवाली में 11 फरवरी सुबह 6 बजे से लेकर 13 फरवरी रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और डोंगल सर्विस ठप रहेंगी. पर्सनल एसएमएस, बैकिंग एसएमएस, ब्रॉडबैंड व लीज लाइंस पहले की तरह चलती रहेंगी और पैदल या ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं हरियाणा और पंजाब के करीब 23 किसान संगठनों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक उनका आंदोलन नहीं रुकेगा.
12 फरवरी को दूसरे दौर की बैठक
किसान संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल 12 फरवरी को चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में केंद्र सरकार के साथ दूसरे दौर की वार्ता करेगा. किसानों और सरकार के बीच पहले दौर की वार्ता 8 फरवरी को यहीं पर हुई थी. दूसरे दौर की बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे.
प्रदर्शन, बंद और चक्का जाम करना कोई आसान नहीं होता है. इस तरह के प्रदर्शनों में जहां एक ओर आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी में उथल-पुथल हो जाती है, वहीं दूसरी ओर इन प्रदर्शनों का हिस्सा बनने वालों की जिंदगी में भी कुछ कम मुश्किलें नहीं आती हैं. बता दें कि पिछले डेढ़ दशक में दुनियाभर में पहले से तीन गुना ज्यादा प्रदर्शन हुए हैं. इनमें से 23 प्रतिशत प्रदर्शन ऐसे थे, जो तीन महीने या उससे ज्यादा समय तक चले, लेकिन ये सारे ही प्रदर्शन सफल नहीं होते हैं, बल्कि इसका एक सेट पैटर्न है. वहीं शोध की मानें तो कुछ खास तरीके और संख्या के साथ हुए प्रदर्शन ही अपनी मांगें पूरी करवा पाते हैं. आज हम इन प्रदर्शनों की बात इसलिये कर रहे हैं क्योंकि एक बार फिर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसान आंदोलन शुरू हो चुका है. दो साल पहले कृषि कानून निरस्त कराने में भी इस प्रोटेस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई थी. किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, कि किसानों का ये दूसरा आंदोलन कामयाब होगा भी या नहीं.
ग्लोबल प्रोटेस्ट ट्रैकर से की जा रही निगरानी
यहां हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताते हैं, जिसका नाम है ग्लोबल प्रोटेस्ट ट्रैकर जो कि दुनिया भर में हो रहे प्रदर्शनों पर नज़र रखती है. इस वेबसाइट के मुताबिक साल 2017 से अब तक 400 से ज्यादा ऐसे प्रदर्शन हुए, जिन्हें काफी बड़ा माना जा सकता है, इनमें से 23 प्रतिशत विरोध 3 महीने या उससे ज्यादा चले. भारत का नाम भी इसमें शामिल है। बीते समय में यहां कई बड़े एंटी-गवर्नमेंट प्रोटेस्ट हुए, जैसे शाहीन बाग और कृषि कानून पर और अब एक बार फिर किसान दिल्ली की सीमाओं पर जमा हैं. डेढ़ दशक में 3 हजार से ज्यादा प्रोटेस्ट से पिछले 15 सालों में कई बदलाव हुए. जाहिर है कि बदलाव होंगे तो बहुत लोग ऐसे भी होंगे, जो उससे सहमत नहीं रहेंगे। यही लोग विरोध के लिए निकल पड़ते हैं. वर्ल्ड प्रोटेस्ट- ए स्टडी में कहा गया है कि साल 2006 से 2020 के दौरान 101 देशों में 3 हजार से ज्यादा विरोध हुए.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन को मिलता है लोगों का सहयोग
आए-दिन होने वाले प्रदर्शनों को लेकर सर्वे कहते हैं कि इनमें से बहुत कम ही ऐसे होते हैं, जिनकी मांगे पूरी हो जाएं। इंटरनेशनल सेंटर ऑफ नॉनवायलेंट कन्फ्लिक्ट के अनुसार ऐसे प्रोटेस्ट की सफलता की गारंटी ज्यादा रहती है, जिनमें हिंसा न हो, शांति से किए जा रहे धरना प्रदर्शनों के सफल होने की गुंजाइश बाकियों से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा होती है. वहीं हिंसक प्रदर्शन अक्सर कुचल दिए जाते हैं या फिर प्रदर्शनकारियों में ही दो फांक हो जाती है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बराही फाटक के पास एक कार में आए कुछ हमलावरों ने राठी और उनके तीन गनमैनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में गाड़ी की अगली सीट पर बैठे राठी और उनके तीनों गनमैन घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर अपनी कार में फरार हो गए। घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनेलो के मीडिया सेल के इंचार्ज राकेश सिहाग ने नफे सिंह राठी की मौत की पुष्टि की है। राठी के गले और कमर में गोलियां लगी हैं। हमले के वक्त राठी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार थे जबकि हमलावर आई-20 कार से आए थे। झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा "कि इस मामले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और स्पेशल टास्क फोर्स को लगा दिया गया है। वारदात के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी काला जठेड़ी पर शक जताया जा रहा है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
सुरक्षा उपलब्ध ना कराने का आरोप
इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि नफे सिंह राठी की झज्जर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसको लेकर इनेलो नेता ने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा उपलब्ध कराने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि
वहीं कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "कि हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है। जो कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शा रहा हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"
कौन थे नफे सिंह राठी
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हरियाणा की राजनीति में एक चर्चित चेहरा रहे हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के करीबी माने जाते थे। पार्टी में वह मजबूत पकड़ रखते थे। वह एक जाट नेता थे और बहादुरगढ़ के जाटवाड़ा गांव से ताल्लुक रखते थे। नफे सिंह राठी 2 बार बहादुरगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन और हरियाणा विधानसभा में 2 बार विधायक रह चुके थे। साथ ही हरियाणा की पूर्व विधायक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। राठी एक बार रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके थे। वो कुश्ती संघ (भारतीय स्टाइल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों चुनावी क्षेत्रों में भाजपा के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। जहां पर भारी मात्रा में जनसैलाब भी उमड़ रहा है। सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा ने हांसी में रैली की। जहां पर उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस पर राम मंदिर को लेकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का एक बदनसीब नेता आज भी इसको अच्छा नहीं मानते, घडि़याली आंसू बहा रहे हैं। जिनको अपने धर्म -संस्कृति को लेकर को लेकर गौरव की अनुभूति न होती हो ,दुर्भाग्य से उन लोगों के हाथों में सत्ता चली गई।
हांसी में सीएम योगी ने की रैली
हरियाणा के हांसी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए सीएम योगी ने सोमवार को रैली को संबोधित किया। रैली के संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि ‘मुझे यहां आते ही राम दरबार के दर्शन हो गए। लेकिन कोई रावण की वेशभूषा में नजर नहीं आया। लगता है कि आपने तय कर लिया कि रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद की वेशभूषा में केवल कांग्रेस के लोगों को रहना चाहिए’।
सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस ने बाधा खड़ी की। जब पूरी दुनिया प्रफुल्लित है। कांग्रेस का एक बदनसीब नेता आज भी इसको अच्छा नहीं मानते, घडि़याली आंसू बहा रहे हैं। जिनको अपने धर्म -संस्कृति को लेकर को लेकर गौरव की अनुभूति न होती हो, दुर्भाग्य से उन लोगों के हाथों में सत्ता चली गई’।
राम और रोम संस्कृति पर क्या बोले सीएम योगी
रैली में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर राम मंदिर को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘जो काम 500 साल से अटका था। कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर सकी, उसे भाजपा ने 2 साल में पूरा कर रामलाल को विराजमान करा दिया। राम की संस्कृति को कोसने वाला वही व्यक्ति होगा, जो रोम की संस्कृति को मानता होगा। रोम की संस्कृति को मानने वाले वाला ही राम की संस्कृति को अपमानित कर रहे हैं। जो राम का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं। राम तो भारत राष्ट्र के प्रतीक हैं। संविधान की मूल प्रति में पुष्पक विमान में राम, लक्ष्मण,सीता का अयोध्या आगमन का चित्र आज भी बना हुआ है’।
'राहुल गांधी को 140 करोड़ भारतीय नहीं इटली की नानी याद आती'
महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘भारत में सुशासन की व्यवस्था का आधार राम राज्य हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम राज्य लाने का काम कर रहे हैं। कोरोना के समय राहुल गांधी कहीं नहीं दिखे। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा कर रहे थे। देश के संकट के समय राहुल गांधी को 140 करोड़ भारतीय नहीं इटली की नानी याद आती है। जो संकट के समय आपके साथ खड़ा नहीं होता उसको चुनने की गलती मत करना। आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस है। कांग्रेस और माफिया एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। यह लोग गठजोड़ कर जनता जनार्दन का शोषण करते हैं’। उन्होंने कहा कि ‘यूपी में बडे़ बड़े माफिया जेल चले गए या जहन्नुम चले गए। यूपी में न कर्फ्यू है न दंगा है वहां सब चंगा है’।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के सोनीपत चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों को सुरक्षा को लेकर काफी बातचीत की। सीएम योगी ने पीएम मोदी की भी खूब तारीफ की।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर किया जुबानी हमला
सीएम योगी ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस ने धारा 370 नहीं हटाई थी, क्योंकि उसे मुस्लिम वोट चाहिए था, कांग्रेस जाति, मत, पंथ के आधार पर संप्रदाय के आधार पर देश को बांटने वाली पार्टी है। जब वो उत्तर प्रदेश में आएंगे, तो हरियाणा को कोसेंगे, केरल में जाएंगे तो उत्तर प्रदेश को कोसेंगे और जब नानी के घर इटली जाएंगे तो भारत को कोसते हैं। देश में संकट आता है तो इन्हें नानी याद आती है। भारत की 140 करोड़ जनता याद नहीं आती है’।
सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘ये कांग्रेस का DNA है, जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपाया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी उसका पूरी तरह सफाया कर रही है। योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा हरियाणा विकास की राह पर अग्रसर है। पहले यहां पर भाई-भतिजावाद था। कांग्रेस सरकार में यहां पर भ्रष्टाचार था, गुंडागर्दी थी और जबरन वसूली होती थी। लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद सब खत्म हो गया है’।
हरियाणा में AAP को लेकर सीएम योगी ने खेला दांव!
आम आदमी पार्टी को लेकर सीएम योगी ने हरियाणा के सोनीपत में कहा कि ‘आम आदमी पार्टी जेल और बेल के चक्कर में पड़ी है। इनका कोई ठिकाना नहीं है। वादा खिलाफी इनकी पहचान बन चुकी है’। इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी सरकार के कामों की तारीफ की और कहा कि जो कहा वो करके दिखाया है।
‘दंगा किया तो सात पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पर बात करते हुए कहा कि ‘पिछले 7.5 सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। दंगा करने वाला व्यक्ति जानता है कि दंगा करेगा तो उसकी 7 पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी और गरीब में वितरित हो जाएगी। 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी और बहन व बेटियां सुरक्षित नहीं थी। लेकिन आज उत्तर प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है। आज यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है और सबका विकास हो रहा है’।
हरियाणा में इन दिनों चुनाव की आंधी है। तमाम राजनैतिक पार्टियां हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रही हैं। Now Noida भी लगातार चुनाव कवरेज कर रहा है। इसी क्रम में नॉव नोएडा की टीम हरियाणा के पानीपत की मंडी पहुंची। जहां पर किसान धान की मिल रही कम कीमत को लेकर परेशान हैं। जब उसके चुनाव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में अपनी बात कही....
इस बार धान की मिल रही कम कीमत!
पानीपत की मंडी में मुनीम सोभन चंद्र ने बताया कि धान का मौजूदा रेट 2500 से 2900 तक चल रहा है। जबकि पिछले साल ये कीमत 3500 तक थी। इस साल जो सबसे बेहतर धान है, उसकी कीमत 3100 मिल रही है। इस बार धान की पैदावार भी कम हुई है।
किसानों पर है तीन तरफा मार
किसान इस बार तीन तरफा मार को झेल रहा है। एक तरफ फसल की पैदावार कम हुई, तो दूसरी ओर रेट कम मिल रहा है और तीसरी तरफ से बारिश ने कहर बरसाया है। किसानों को इससे काफी नुकसान हुआ है। मुनीम सोभन चंद्र से जब नॉव नोएडा ने सवाल किया कि कम पैदावार के बाद भी कीमत कम क्यों है? तो उन्होंने बताया कि कम पैदावार हुई है, लेकिन इसी के साथ ही इसकी बिक्री भी कम हो रही है।
MSP को लेकर क्या बोला किसान
पानीपत में किसान संदीप की धान की कोई खरीददार नहीं है। जब इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि ये धान काला पड़ गया है। बारिश की वजह से धान काला पड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एमएसपी होती, तो वो निश्चिंत होते कि उनका धान बिक जाएगा।
हरियाणा में है कांग्रेस की आंधी!
चुनावी सफर पर निकली Now Noida की टीम से तमाम किसानों के कहा कि इस बार सभी कांग्रेस के पक्ष में हैं। मौजूदा सरकार के कुछ लोगों की अलग नीतियां है, इसलिए चुनाव में कांग्रेस की आंधी देखने को मिलेगी। नीरज ने बात करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस को एक तरफा सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही अन्य किसानों ने भी कांग्रेस की जीत की बात कही है। साथ ही स्थानीय विधायक धर्मसिह के सपोर्ट में भी किसान नजर आए। किसानों का कहना है कि नाम के नाम पर नहीं काम के नाम पर इस बार वोट होंगे और इस बार हरियाणा में कांग्रेस की आंधी देखने को मिलेगी। नॉव नोएडा लगातार चुनावी इलाकों को कवरेज कर रहा है। ग्राउंट रिपोर्ट के लिए नॉव नोएडा के साथ जुड़े रहें। आपको बता दें, हरियाणा में 5 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों लगातार चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। इस दौरान वो जमकर विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं, गुरुवार को यहां आखिरी चुनाव प्रचार का दिन है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी 3 अक्टूबर यानी गुरुवार को शाहबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां सीएम योगी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी 'खटाखट-खटाखट' कहने आते थे, आज वो मैदान छोड़कर पहले ही 'सफा-चट' हो चुके हैं।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो संविधान समाप्त कर देगी, आरक्षण समाप्त कर देंगे। उन्होंने जनता से झूठ बोला था’।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘उन्होंने कहा था कि हम चुनाव के बाद हर गरीब एक लाख रुपये खटाखट-खटाखट देंगे, लेकिन जो राहुल गांधी खटाखट लेकर आते थे वो पहले ही मैदान छोड़कर सफाचट हो गए हैं। कहा कि, समाज को जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, मजहब के नाम पर बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है जिससे देश को कमजोर किया जा सके’।
हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी की बड़ी बात
सीएम योगी ने इस दौरान कांवड यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब साल 2017 में यहां पर भाजपा की सरकार नहीं थी, तब घटें और शंख तक बजाने में परेशानी होती थी। लेकिन उत्तर प्रदेश कांवड यात्रा धूमधाम से निकलेगी।
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 के पहले जब तक भाजपा की सरकार नहीं थी तब कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी। जिनको कांवड़ यात्रा से परेशानी होती है वो अपने घरों में रहें, लेकिन कोई कांवड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न करेगा, तो उस पर कार्रवाई करेंगे। जिनको घंटे और शंख से परेशानी होती है, वो अपने कान बंद कर लें। कांवड़ यात्रा में डीजे भी बजेगा, घंटा-घड़ियाल भी बजेगा. और धूमधाम से यूपी में कांवड़ यात्रा निकलेगी।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होंगे चुनाव
आपको बता दें, हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। 3 अक्टूबर चुनाव प्रचार के लिए आखिरी दिन था। अब 5 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव होंगे। साथ ही 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मौजूदा स्थिती को देखकर कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर की बात की जा रही है, लेकिन असली रिजल्ट 8 को पता चलेगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022