Noida: नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में एक युवक ने पीजी की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
पीजी में रहकर नौकरी करता था युवक
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 हाजीपुर गांव में बुधवार देर शाम करीब 7 बजे एक पीजी की छत से प्रयागराज निवासी आशुतोष तिवारी (25) गिरने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस की जांच में पता चला है कि आशुतोष तिवारी हमीरपुर गांव के पीजी में रहकर नौकरी करता था। किसी कारणवश उसने पीजी की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है। इसके साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024