90 के दशक में रिलीज हुई कई फिल्में आज के समय में क्लासिक हिट का उदाहरण है। जिन्हें एवरग्रीन सिनेमा की उपाधि से नवाजा जाता है। इन्हीं फिल्मों में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन भी शामिल है। जल्द ही फिल्म अपनी रिलीज के 30 साल पूरे करने वाली है, इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है।
स्क्रीन पर सलमान खान फिर माधुरी से पूछेंगे 'हम आपके हैं कौन'?
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है। क्लासिक हिट का उदाहरण कही जाने वाली 'हम आपके हैं कौन' 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी। अब मेकर्स ने फिल्म रिलीज के 30 साल पूरे होने के मौके पर 'हम आपके हैं कौन' को री-रिलीज करने की घोषणा की है।
30वीं सालगिराह पर चुनिंदा थियेटर्स में होगी रिलीज
फिल्म की 30वीं सालगिरह पर इसे फिर से रिलीज करने का फैसला लिया गया है, ताकि नई पीढ़ी के दर्शक भी इस क्लासिक फिल्म का आनंद ले सकें। सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के प्रोडक्शन हाउस राजश्री फिल्म्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट फिल्म को दोबारा रिलीज करने की जानकारी दी। फिल्म रिलीज को लेकर लिखा गया
'हम आपके हैं कौन' के साथ प्यार, दोस्ती और परिवार के जादू को फिर से महसूस करें, क्योंकि ये फिल्म 9 अगस्त से चुनिंदा सिनेपोलिस सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024