नोएडा प्राधिकरण जल्द ही करेगा 6 सोसायटियों का ऑडिट


Noida: नोएडा प्राधिकरण बिल्डिंगो की गुणवत्ता जानने के लिए ही कई सोसायटियों का ऑडिट करेगा. इस ऑडिट मे बिल्डरों की पोल खुल सकती है.

नोएडा प्राधिकरण बिल्डिंगो का स्ट्रक्चल ऑडिट करेगी. जानकारी के मुताबिक सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट,सेक्टर 121 होम्स,सेक्टर 107 ग्रेट वैल्यू शरणम, सिक्का कार्मिक और अंतरिक्ष नेचर का स्ट्रक्चल ऑडिट होगा.

स्ट्रक्चल ऑडिट से बिल्डिंग की मज़बूती और आयु का चेलगा पता. इस ऑडिट में बिल्डर ने कैसा मेटेरियल लगाया ये पता चलेगा.

ऑडिट से कई बिल्डरों के घटिया मेटेरियल की पोल खुल सकती है.
गौतमबुद्ध नगर फ्लैट ओनर्स महासंघ के अध्यक्ष नवीन दुबे ने बताया कि प्राधिकरण का नियोजन विभाग ऑडिट का समय जल्द तय करेगा.

By Super Admin | August 16, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1