पंचशील सोसायटी के 26वें फ्लोर पर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: पंचशील ग्रीन्स-2 सोसायटी के फ्लैट में आग लग गई। आग बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एफ-2 टावर के 26वें फ्लोर पर लगी है। बताया जा रहा है एसी में हुई शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। जिससे फ्लैट में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

https://twitter.com/NowNoida/status/1670429969518845952?s=20

By Super Admin | June 18, 2023 | 0 Comments

सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों के साथ महिला की बदसलूकी, गार्ड को दी जान से मारने की धमकी

NOIDA: सोसाइटी के निवासियों और गार्ड के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। ताजा मामला थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी का है। जहां एक महिला और और सोसाइटी के गार्ड्स के बीच कहासुनी हो रही है। इस वीडियो में सोसाइटी की रहने वाली महिला गार्डों से बदतमीजी करती हुई नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला?


जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के गेट पर गाड़ी की एंट्री को लेकर गार्ड और महिला के बीच विवाद हो गया। गार्ड्स ने गाड़ी को सोसाइटी के अंदर नहीं जाने दिया।इस बात को लेकर गार्ड्स पर इस विवाद को नजदीक में खड़े एक गार्ड ने अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, जो भी गलत पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

By Super Admin | August 01, 2023 | 0 Comments

NOIDA: हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में फंसी बुजुर्ग महिला की मौत, मेंटिनेंस की लापरवाही से गई जान

NOIDA NEWS: पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी महिला की घबराहट से जान गई। बताया जा रहा है जब काफी देर तक महिला वापस नहीं आई, तो उसके बेटे और बहु तलाशते हुए लिफ्ट के पास पहुंचे, वहां पता चला कि लिफ्ट खराब है। आशंका होने पर मेंटिनेंस को इसके बारे में सूचित किया गया। अब सवाल ये उठता है कि काफी देर तक लिफ्ट खराब रहीं, इसके बारे में मेंटिनेंस विभाग को पता तक नहीं चला। मतलब मेंटिनेंस विभाग की तरफ से लापरवाही बरती गई।

सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा

इस हादसे की सूचना के बाद नाराज सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की मौत से नाराज लोग नहीं माने। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-142 स्थित पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी के टॉवर नंबर 24 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहु के साथ रहती है। बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला को किसी काम से बाहर जाना था। लेकिन अचानक लिफ्ट खराब हो गई और मशीन 20 मंजिलें पर आकर अटक गई। इस दौरान काफी देर तक लिफ्ट खराब रही लेकिन मेंटिनेंस विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।

By Super Admin | August 04, 2023 | 0 Comments

नोएडा प्राधिकरण जल्द ही करेगा 6 सोसायटियों का ऑडिट


Noida: नोएडा प्राधिकरण बिल्डिंगो की गुणवत्ता जानने के लिए ही कई सोसायटियों का ऑडिट करेगा. इस ऑडिट मे बिल्डरों की पोल खुल सकती है.

नोएडा प्राधिकरण बिल्डिंगो का स्ट्रक्चल ऑडिट करेगी. जानकारी के मुताबिक सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट,सेक्टर 121 होम्स,सेक्टर 107 ग्रेट वैल्यू शरणम, सिक्का कार्मिक और अंतरिक्ष नेचर का स्ट्रक्चल ऑडिट होगा.

स्ट्रक्चल ऑडिट से बिल्डिंग की मज़बूती और आयु का चेलगा पता. इस ऑडिट में बिल्डर ने कैसा मेटेरियल लगाया ये पता चलेगा.

ऑडिट से कई बिल्डरों के घटिया मेटेरियल की पोल खुल सकती है.
गौतमबुद्ध नगर फ्लैट ओनर्स महासंघ के अध्यक्ष नवीन दुबे ने बताया कि प्राधिकरण का नियोजन विभाग ऑडिट का समय जल्द तय करेगा.

By Super Admin | August 16, 2023 | 0 Comments

सैलरी न मिलने से हाउस कीपिंग स्टाफ ने सोसायटी का मेन गेट किया बंद, लोगों का आवागमन बंद


Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हायनिश सोसायटी में हाउसकीपिंग में काम करने वाले लगभग 40 लोगों को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जिसमें 30 महिलाएं और 10 पुरुष हैं. सैलरी न मिलने के कारण हाउसकीपिंग के लोगों ने सोसायटी के गेट को रेसिडेंट्स के लिए बंद कर दिया है. जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस सोसायटी में आयी और लोगों को समझा-बुझाकर वापस चली गयी है। हंगामा बढ़ने के कारण पुलिस दुबारा सोसायटी में आयी और इस बार उसने सर्विस देने वाली कंपनी फॉक्स फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के खिलाफ लिखित में शिकायत ली।
पिछले शनिवार को भी किया था हंगामा
बता दें कि पिछले शनिवार को भी हाउसकीपिंग में काम करने वाले लोगों ने सैलरी न मिलने के कारण हंगामा किया था. उस समय राइस चौकी से आयी पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया था. उस समय कंपनी के प्रतिनिधि ने सोमवार को सैलरी देने के वादा किया था। लेकिन जब सोमवार को सैलरी नहीं मिली तब आज फिर से हाउसकीपिंग में काम करने वाले महिलाओं व पुरुषों ने हंगामा किया। जब यह सोसायटी बनी है तब से इस सोसायटी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।
इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार
सोसायटी निवासी धीरज त्रिपाठी ने बताया कि इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार लगा हुआ है। कानूनगो ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पंचशील बिल्डर को सोसायटी को एओए को हैंड ओवर करने का आदेश दिया है। लेकिन बिल्डर का भतीजा अमित चौधरी के गौतम बुद्ध नगर का जिला पंचायत अध्यक्ष होने के कारण सरकार के नुमायंदे दबाव में हैं। इसलिए प्रशासन सोसयटी को हैंडओवर करने में मदद नहीं कर रहा है।
बिल्डर सोसायटी को नहीं कर रहा हैंडओवर
राम मोहन सिंह ने बताया कि कुछ दिन सोसायटी के निवासियों ने सांसद महेश शर्मा से भी बिल्डर की शिकायत की थी और सोसायटी को एओए को हैंडओवर दिलाने में मदद की अपील की थी। लेकिन अमित चौधरी के भाजपा से जुड़े होने के कारण सांसद ने सोसायटी निवासियों की कोई मदद नहीं की और अपने हाथ खड़े कर लिए। पियूष अग्रवाल ने कहा कि जब बिल्डर सोसायटी को हैंडओवर नहीं करेगा तब यहाँ की समस्या का समाधान नहीं होगा। यह सोसायटी बिल्डर को महीने में करोड़ों रुपये मेंटेनेंस के लिए देती है और इसलिए बिल्डर अपनी इस सोने की अंडा देने वाली मुर्गी को हाथ से नहीं जाने देना चाहता।

By Super Admin | August 29, 2023 | 0 Comments

नहीं थम रहे आवारा कुत्तों के हमले, सोसायटी में भी आए दिन घट रही घटनाएं, AOA ने अधिकारियों के सामने रखी ये मांग

Noida: कुत्तों के हमले की घटना अब आम हो चुकी है। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी या फिर सेक्टर से कुत्तों के हमले की सूचना आती रहती है। गाज़ियाबाद में कुत्तों के हमले एक नाबालिग की जान चली गई थी, इसके बावजूद अधिकारी इसे लेकर संज्ञान लेते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-51 स्थित जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।

प्राधिकरण के नियमों का भी नहीं हो रहा पालन

जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और आवारा कुत्तों की समस्या को उनके सामने रखा। निवासियों ने बताया कि 100 से ज्यादा आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। आए दिन ये कुत्ते किसी ना किसी पर हमला भी बोल देते हैं। जिसके चलते लोग डरे हुए हैं।

'सोसायटी में बच्चे खेलने भी नहीं निकलते'

प्राधिकरण में अपनी समस्या को लेकर AOA अध्यक्ष और सोसायटी निवासी पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आवारा कुत्तों का खौफ इतना है कि बच्चे सोसायटी में भी खेलने नहीं निकलते। कुछ दिन पहले इसी सोसायटी में रहने वाले एक रिटायर्ड IAS अधिकारी को भी आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था।

गाज़ियाबाद की घटना से भी नहीं ले रहे सबक

पिछले महीने गाज़ियाबाद में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिक को अपना निशाना बनाया था। जिसकी बाद में मौत भी हो गई थी। आवारा कुत्तों की समस्या अब गंभीर होती जा रही है। बावजूद इसके अभी तक इससे कैसे निजात पाया जाए, इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

By Super Admin | September 18, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो लिफ्ट हादसा: अब मैकेनिकल फोरमैन गिरफ्तार, जानबूझकर खराब पैसेंजर लिफ्ट को चलवा रहा था


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में बिरसख थाना पुलिस ने गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे. इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन मों हो गई थी. थाना बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन की गिरफ्तारी पहले कर चुकी है।

बार-बार खराब हो रही लिफ्ट को सही करा देता था आरोपी


अब पुलिस ने इस मामले में वांछित गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन राहुल सिंह (40) निवासी बुलन्दशहर को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी झोपड़ी के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना के दौरान पता चला कि राहुल गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा.लि. कम्पनी का मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत है. कम्पनी की कन्सट्रक्शन साईट पर लगी सभी लिफ्ट की देखरेख/रिपेयरिग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी राहुल की है. पुलिस ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी. जानबूझकर खराब लिफ्ट को सही कर-कर अपनी मर्जी से बारिश होने के बाबजूद भी चलाया गया . जबकि लिफ्ट कम्पनी द्वारा बारिश में लिफ्ट न चलाने के पूर्व में निर्देश दिया गया था. राहुल द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है, जिससे यह घटना हुई।

By Super Admin | September 18, 2023 | 0 Comments

एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी के 12वें फ्लोर पर आग, लाखों का सामान जलकर राख

Noida: सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी के 12वें फ्लोर पर भीषण आग लग गई। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दोपहर करीब एक बजे सोसायटी के 12वें फ्लोर पर आग लगी।

स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश

घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी की है। बताया जा रहा है फ्लैट में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। आग लगते ही सोसायटी के लोग दरवाजा तोड़कर आग बुझाते नजर आए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम दो फायर वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।

By Super Admin | October 16, 2023 | 0 Comments

जिनके भरोसे सुरक्षा का जिम्मा, उन्हें भी वेतन नहीं दे रहा बिल्डर, नाराज सुरक्षाकर्मियों ने शुरू की हड़ताल

Noida: सोसाइटीज में अव्यवस्था के चलते लोग परेशान रहते हैं। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी में प्रदर्शन चलता ही रहता है। इन सोसायटियों में रहने वाले लोग ही नहीं परेशान, बल्कि यहां काम करने वाले कर्मचारी भी बिल्डर के मनमाने रवैये से मुश्किल में हैं। आलम ये है कि काम करने के बाद भी इन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा। लेकिन इनके सुनने वाला कोई नहीं है। NOW NOIDA ने पिछले दिनों कुछ सोसायटी में सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिए जाने की खबर दिखाई थी। अब एक नाम गिरामी सोसायटी में गार्ड्स की सैलरी नहीं दी जा रही है। जिसके चलते यहां तैनात सुरक्षाकर्मी हड़ताल करने को मजबूर हैं।

पिछले दो महीने से नहीं मिला वेतन

बिसरख थाना क्षेत्र स्थित महागुन मायवुड्स सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। जिसके चलते वो अब प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सवाल ये कि जब सुरक्षाकर्मी ही हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, तो सोसायटी की सुरक्षा का क्या होगा।

झूठा आश्वासन देने का आरोप

सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, लेकिन झूठा आश्वासन मेंटिनेंस विभाग की तरफ से जरुर उन्हें रोजाना मिल जाता है। जब गार्ड्स अपनी सैलरी की बात करते हैं तो उन्हें जल्द सैलरी देने की बात कही दी जाती है। ये आरोप वहां काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों का है। रोज नए-नए बहान सुनकर परेशान हो चुके सुरक्षाकर्मियों ने महागुन मायवुड्स सोसायटी के गेट के सामने हड़ताल किया।

By Super Admin | October 17, 2023 | 0 Comments

बिल्डर से परेशान शिकायतों को लेकर सांसद से मिलने पहुंचे अजनारा होम्स वासी, OC और CC जारी करने में देरी पर हुई चर्चा, महेश शर्मा का आश्वासन-जल्द खोली जाएंगी रजिस्ट्रियां

Greater Noida West: बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान सेक्टर-16 B स्थित अजनारा होम्स के निवासी सांसद महेश शर्मा से मिलने पहुंचे। उन्होंने सांसद के सामने अपनी समस्याओं को रखा। सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

OC और CC जारी करने में देरी

अजनारा होम्स सोसायटी में बिल्डर की लापरवाही के अलावा एक और मुद्दा लोगों के लिए मुश्किल का सबब है। सोसायटी के एन और ओ टावरों में सीसी यानि कम्लीट सर्टिफिकेट और ओसी (अधिभोग प्रमाणपत्र) जारी करने में देरी से संबंधित चल रहे मुद्दों को लेकर लोगों ने सांसद के सामने अपने समस्या को रखा। जिस पर सांसद महेश शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या को हल किया जाएगा।

'जल्द शुरू होगी रजिस्ट्री'

सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्या को सुनकर अपनी प्रतिबद्धता को आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस मसले को मुख्यमंत्री के सामने उठाने की भी बात कही। सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रजिस्ट्रियां खोली जाएंगी।

'जल्द ही दिखेंगे सकारात्मक परिणाम'

सांसद महेश शर्मा से मिलने के बाद लोग भी आश्वासत नजर आए। लोगों को एक बार फिर से भरोसा जगा है कि उनकी परेशानियों को जल्द समाधान निकलेगा। सांसद महेश शर्मा से मिलने अजनारा होम्स सोसायटी के कई लोग पहुंचे थे। जिसमें गणेश दीक्षित, अतुल दीक्षित, नीरज गुप्ता, अभिषेक और प्रदीप बसंल शामिल थे।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1