सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की एटीएस डोल्से सोसाइटी के बेसमेंट में खड़ी बुलेट बाइक को लॉ स्टूडेंट लेकर फरार हो गए। जिसके बाद से सोसाइटी की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बाइक चोरी की पूरी घटना बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दो लॉ के छात्र पल्सर बाइक से सवार होकर आए थे। जोकि बुलेट चुराकर भाग निकले।
पुलिस द्वारा केस दर्ज करने पर उठे सवाल
पड़ताल में सामने आया कि चोरी करने वाले लॉ के छात्र थे। जोकि चोरी का प्लान बनाकर घुसे थे। चोरी की वारदात के बाद जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश हुई, तो जानकारी के मुताबिक, थाने और चौकी के चक्कर काटने के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
सीसीटीवी फुटेज से चल रही मामले की पड़ताल
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पल्सर मोटर साइकिल से दो चोर सोसायटी में प्रवेश करते हैं। दोनों ने बेसमेंट में खड़ी बुलेट चोरी कर ली। बुलेट ला के एक छा़त्र की थी। जानकारी होने के बाद छात्र ने शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी की जांच में बुलेट ले जाते हुए एक व्यक्ति दिख रहा है। उसका दूसरा साथी पल्सर से जाते हुए दिखा है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था बहुत लचर है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024