Greater Noida: कूड़े को सही ढंग से निस्तारित न करने वाली 96 सोसाइटियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई है। इनसे तत्काल जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सर्वे में मिलीं खामियां, कूड़े के उचित प्रबंधन पर मांगा जवाब
ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सोसाइटियों में कूड़े का निस्तारण कराने के लिए नियमित अभियान चलाया जा रहा है। बल्क वेस्ट जनरेट करने वालों के यहां कूडे़ के निस्तारण की स्थिति जानने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्वे कराया गया, जिसमें 96 सोसाइटियों में कूड़े का निस्तारण उचित ढंग से नहीं हो रहा था। रिपोर्ट के आधार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई है। इन सोसाइटियों से शीघ्र जवाब मांगा गया है।
इन सोसाइटियों को नोटिस जारी
संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जिन बल्क वेस्ट जनरेटरों को नोटिस जारी की गई है, उनमें समृद्धि ग्रांड एवेन्यू, एलीगेंट विला, ग्रीन आर्क, मेफेयर रेजीडेंस, चेरी काउंटी, निराला एस्टेट, नियो टाउन, हिमालय प्राइड, फ्यूजन होम्स, स्प्रिंग मिडोस, ला रेसीडेंसिया, पूर्वांचल हाइट्स, स्टेलर एमआई, एवीजे हाइट्स, अंसल एपीआई, मॉडर्न स्कूल, वनस्थली स्कूल, बेथानी कॉन्वेंट स्कूल, हिलवुड स्कूल आदि शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होगा। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दो सोसाइटियों पर 21 हजार का जुर्माना
कूड़े के प्रबंधन में लापरवाही करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने एटीएस डोल्से पर 20400 रुपये और ऐस प्लेटिनम पर 800 रुपये का जुर्माना लगाया है। इन सोसाइटियों प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम कूड़े के निस्तारण का जायजा लेने गई थी, लेकिन उचित प्रबंधन न मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024