दबंगों ने सोसाइटी में घुस कर युवक को लाठी-डंडों से पीटा, कार में की भी तोड़फोड़


Noida: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में घुस कर दबंगों ने लाठी डंडों से कार सवार पर जानलेवा हमला किया। बेखौफ दबंगों में युवक की कार में जमकर तोड़फोड़ भी की । मारपीट के बाद दबंग मौके से आसानी से फरार हो गए।

बाइक और कार की टक्कर के बाद हुआ विवाद


जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सोसाइटी चेरी काउंटी के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी कार से घर जा रहे थे। रास्ते में साबेरी के पास उनकी कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी। इस बात को लेकर कुछ व्यक्तियों की उनके साथ कहासुनी होने लग गई।

चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद कार सवार अपनी कार लेकर जाने लगे तो रास्ते में दबंगों ने कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद कार सवार अपनी सोसाइटी चेरी काउंटी आ गए और उनके पीछे-पीछे वो लोग भी आ गए। सोसाइटी में घुसकर दबंगों ने कार मालिक के साथ मारपीट की। थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज अभय तिवारी, आकाश शर्मा, राकेश शर्मा, विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

By Super Admin | December 26, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1