प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में बुधवार को तीन दिवसीय ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ का उद्घाटन किया। इस दौरान अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में बढ़ रही भागीदारी पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि ‘दुनिया भारत पर तब भरोसा कर सकती है जब उस पर सेमीकंडक्टर का संकट हो। भारत चिप्स (सेमीकंडक्टर चिप) का बड़ा उपभोक्ता है और सेमीकंडक्टर सिर्फ तकनीक का नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का साधन भी है’।
पीएम मोदी के भाषण के बाद शेयर्स में तेजी
पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को लेकर जो कहा, इसके बाद भारतीय भारतीय शेयर बाजार में सेमीकंडक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स (RIR Power Electronics) और एसपीईएल सेमीकंडक्टर (SPEL Semiconductor) के शेयरों में अपर सर्किट लगा। दोनों ने अपनी 5% की ऊपरी सीमा पर लॉक किया। वहीं, कई अन्य शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। सेमीकंडक्टर में काम करने वाली कंपनी सीजी पावर (CG Power), एएसएम टेक्नोलॉजीज (ASM Technologies) और मॉसचिप टेक्नोलॉजीज (Moschip Technologies) के शेयरों में 2.5 से 4 फीसदी तक की तेजी आई है।
प्रधानमंत्री ने की अगले 10 साल की बात
पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 की अपनी स्पीच में इस क्षेत्र में आने वाले 10 सालों में कितना बदलाव होगा, उसपर भी बात की। उन्होंने बताया कि सरकार चिप इंडस्ट्री के विकास के लिए 360-डिग्री दृष्टिकोण अपना रही है। इसका उद्देश्य भारत में सेमीकंडक्टर्स के उत्पादन को बढ़ाना है। वहीं, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार अगले 10 सालों में 85,000 इंजीनियर्स और तकनीशियनों की मजबूत प्रतिभा का विकास करेगी। 113 विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान संगठनों के साथ साझेदारी की गई है, ताकि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर केंद्रित पाठ्यक्रम तैयार किया जा सके। इस डिजाइन इकोसिस्टम के विकास से आने वाले सालों में कम से कम 3 या 4 प्रमुख उत्पाद तैयार होने की संभावना है।
आपको बता दें, 10 सितंबर को पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के अधिकारियों के साथ एक राउंडटेबल बैठक की थी। इस बैठक में शामिल अधिकारियों ने भारत की सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रतिबद्धता की सराहना की थी। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग का केंद्र अब भारत की ओर आ हो रहा है, और देश में इस उद्योग के विकास के लिए उपयुक्त माहौल बन गया है।
भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के टॉप-5 स्टॉक
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022