पार्कों की हालत खस्ता होने पर भड़के ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी, मेंटेन करने के दिए निर्देश

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी (उद्यान) संतोष कुमार ने नए साल का आगाज सेक्टर 37 के औचक निरीक्षण से किया। इस दौरान ओएसडी के समक्ष कई खामियां सामने आईं। सेक्टर के सी ब्लॉक में लोग अपने मकान के सामने ग्रीन बेल्ट को निजी उपयोग में ला रहे हैं। पार्कों में सूखी पत्तियों के ढेर दिखाई दिए।

पार्कों की जाली टूटी मिली

पार्कों का रखरखाव बहुत खराब हालत में मिला। कई जगह जाली टूटी हुई मिली। कटिंग न होने से घास काफी बड़ी हो गई है। ग्रीन बेल्ट का रखरखाव भी ठीक से नहीं किया जा रहा। ओएसडी ने इन खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर के पार्कों में ग्रीन बेल्ट में सूखे पेड़ों की जगह नए पौधे लगाने और सेक्टर के गोलचक्कर को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोलचक्कर पर रेलिंग लगाने, सेक्टर में फुटपाथ बनवाने, पार्कों में बेंच और फाउंटेन लगाने के निर्देश दिए। ओएसडी इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

By Super Admin | January 02, 2024 | 0 Comments