Noida: शारदीय नवरात्रि की हर जगह धूम है। नोएडा के हर सेक्टर और सोसाइटियों मां दुर्गा की मर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की रही है। इसके साथ ही विभिन्न आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सेक्टर 25 में मां दुर्गा के पांडाल में आनंद मेले का आयोजन किया गया है। मेले में सेक्टर 21 व सेक्टर 25 के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मां दुर्गा की पूजा की गई। वहीं, सेक्टर 25 के इस कार्यक्रम में स्टॉल भी लगाए गए।
चार दिनों तक चलता दुर्गा पूजा कार्यक्रम
बताया जाता है कि मां दुर्गा का पूजा का कार्यक्रम लगभग तीन से चार दिन चलता है. इस कार्यक्रम में लोग अपने घर से खाना बनाकर लेकर आते हैं। जिसको प्रतियोगिता के तौर पर रखा जाता है। वहीं, जिसका बेहतर खाना होता है उसे सम्मानित किया जाता है।
महिलाएं अपने घर से बनाकर लाती हैं खाना
सेक्टर 25 की निवासी रूपा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेक्टर की महिलाएं स्टॉल लगती हैं। शाम 7:00 बजे से मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो जाती है। बड़ी ही तैयारी के साथ इस कार्यक्रम को रखा गया है। यह कार्यक्रम तीन दिन और चलेगा। इस कार्यक्रम में जिले के बड़े-बड़े नेता भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। रूपा कुमारी ने बताया कि उन्होंने भी खुद स्टॉल लगाया था। उनकी मां भी इस कार्यक्रम में स्टॉल लगती हैं। वह अपने हाथ का बना खाना आए हुए मेहमानों को खिलाने का प्रयास करती हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023