अंधेरे में जी रहे हिंडन पुस्ता पार कॉलोनी के लाखों लोग, बिजली कनेक्शन के लिए दोबारा शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

Noida: हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी कालोनियों में बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय शहरी ग्रामीण विकास समिति ने 20 दिसंबर को विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यालय सेक्टर- 25 पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसकी तैयारी समिति के कार्यकर्ता विभिन्न कॉलोनियों में जनसंपर्क कर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।


जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की


इसी क्रम में शनिवार को कई कॉलोनी में समिति के नेता हर गोविंद सिंह, रामजी यादव, किरण यादव,गोपी, राजेश दुबे, वशिष्ठ मिश्रा, किशनचंद्र झा, विनोद यादव, राजेंद्र गौड़, विंध्याचल तिवारी, बृज बिहारी पर्वत, जमुना प्रसाद, पंडित श्यामानंद झा, दयाशंकर पांडे, ममता आदि जनसंपर्क अभियान चलाया। बैठक कर लोगों से 20 दिसंबर को बिजली घर पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान, चंदा बेगम, गुड़िया देवी आदि भी शामिल हुई।


इन कॉलोनियों में आज तक नहीं पहुंची बिजली


मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष व समिति के संयोजक गंगेश्वर दत शर्मा ने बताया कि हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ छजारसी, चोटपुर, यूसुफपुर चक साहबेरी, हैबतपुर, बहलोलपुर, तिगड़ी, साई सिटी, अंबेडकर सिटी, राधा कुंज, कृष्णा कुंज, रॉयल गार्डन, परथला, न्यू परथला, सैनिक विहार, गणेश नगर, राम वाटिका, श्याम वाटिका सोरखा, विकास नगर, गंगा विहार, आदर्श नगर, संगम विहार, ककराला, अक्षरधाम, कुलेसरा, जलपुरा आदि में हजारों हजार परिवार वर्षों वर्षों से रह रहे हैं। लेकिन आज तक बिजली की सुविधा से लाखों की आबादी वंचित है।


लोग बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर


कई बस्तियां कॉलोनियां ऐसी हैं जहां बिल्कुल भी बिजली नहीं है। बिजली के अभाव में लोग बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है। इस आधुनिक युग में एशिया के सबसे बड़े इस औद्योगिक शहर में लोग बिजली के अभाव में दिया, मोमबत्ती के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं। यह नोएडा जैसे शहर के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है। लोग लंबे समय से बिजली दिए जाने की मांग करते रहे हैं। इस मांग को लेकर कई बड़े-बड़े आंदोलन भी हुए हैं। सरकार, बिजली विभाग, जिला प्रशासन के बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी उक्त समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। इसीलिए फिर लोगों ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया है और बड़ी संख्या में 20 दिसंबर को बिजली घर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

By Super Admin | December 16, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1