Noda: थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस व एसटीएफ ने सेक्टर 112 पुलिया के पास से मुठभेड़ के बाद 50 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश शामली, मुजफ्फर नगर , मेरठ , गाजियाबाद व बागपत जिले में लूट,डकैती और हत्या आदि की घटनाओं का अंजाम दे चुका है. शातिर बदमाश मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ग्राम तीतरवाडा , थाना कैराना शामली का रहने वाला है. बदमाश एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों को घरों में बंधक बनाकर लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस को बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस मोटर साईकिल बरामद हुआ है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर लूट डकैती व हत्या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता है. जिसके विरुद्ध शामली मुजफ्फर नगर, मेरठ, गाजियाबाद व बागपत हत्या, लूट व डकैती के कई मुकदमें दर्ज है. अभियुक्त लोगों को घरों में बंधक बनाकर लूट/डकैती आदि की घटना को अंजाम देता था. पुलिस के पूछताछ में आरोपी से पता चला कि बदमाश थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के लूट व डकैती के मुकदमें में 50 हजार का इनामी . बदमाश मुनव्विर उर्फ मन्ना उर्फ छोटू भाई 2021 में गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की थी, जिसमें 06-07 मोबाईल, नकदी, सोने चादी के जेवरात, एक गाड़ी स्कार्पियों की लूट की गई थी . इस मामले में अन्य सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो गये थे. लेकिन मुनव्विर उर्फ मन्ना उर्फ छोटू भाई फरार चल रहा था. थाना सेक्टर 113 पुलि ने सेक्टर 112 में पुलिया के पास घेराबन्दी की तो पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा. इसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
Noida: नोएडा में राह चलते लोगों से लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने नजदीकी हॉपिटल में भर्ती कराया।
एफएनजी रोड पर हुई मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गुरुवार देर शाम को थाना सेक्टर 113 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच एफएनजी रोड पृथला के पास मुठभेड़ हो गई। जिसमें लुटेरा बदमाश भरत सक्सेना निवासी नंद नगरी दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक सोने की चैन के टुकड़े, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुआ है ।
एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागा
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश का साथी शिवम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया हैं। जिसकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024