सेंट्रल नोएडा जोन में 9 चौकी प्रभारियों का हुआ तबादला, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?

सेंट्रल नोएडा जोन में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर 9 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इसके पीछे बेहतर कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक काम और अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के उद्देश्य से ये फेरबदल किया गया है। आपको बता दें, सेंट्रल नोएडा जोन के पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करने का निर्णय लिया गया। किसको कहां भेजा गया है, चलिए जानते हैं...

  • फेस-2 चौकी प्रभारी कपिल कुमार पाण्डेय को फेस-2 की सेक्टर 110 चौकी भेजा गया है।
  • सेक्टर 110 से प्रीति पवार को थाना फेस-2 भेजा गया।
  • सेक्टर 63 के सी-ब्लाक की चौकी प्रभारी आस्थी चौधरी को फेस-2 की कचहरी चौकी भेजा गया है।
  • धर्मेंद्र सिंह को कचहरी चौकी से थाना फेस-2 भेजा गया।
  • बिसरख थाना प्रभासी लोकेंद्र सिंह को औद्योगिक थाना सूरजपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • थाना बिसरख से ही राजेंद्र कुमार को सी-ब्लाक सेक्टर 63 चौकी का भेजा गया है।
  • औघोगिक थाना सूरजपुर प्रभासी विपिन कुमार को छिजारसी थाना सेक्टर-63 भेजा गया है।
  • छिजारसी चौकी प्रभारी देशपाल सिंह को थाना सेक्टर 63 भेजा गया है।
  • थाना बिसरख से सोविंद्र यादव को थाना 142 की सेक्टर 144 पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1