सूरज मान हत्याकांड: पुलिस के शिकंजे में मास्टर माइंड काजल खत्री, नोएडा पुलिस को 24 घंटे का मिला रिमांड

Noida: उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा में एयर क्रू मेंबर ‘सूरज मान हत्याकांड’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सूरज मान के हत्याकांड का प्लान बनाने वाली काजल खत्री को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर काजल खत्री को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को अरेस्ट था। अब नोएडा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करने जा रही है।

काजल खत्री को 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस काजल को अब-तक गुप्त जगह पर रखकर हत्याकांड से रिलेटेड पूछताछ कर रही थी। पुलिस लंबे समय से काजल को तलाश कर रही थी। इसी के चलते पुलिस ने काजल पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी रखा था। ‘सूरज मान हत्याकांड’ 19 जनवरी को हुआ था। इसके बाद से तीन पुलिस टीमें लगातार हत्याकांड की जांच कर रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल खत्री को लेकर नोएडा पुलिस के पास इनपुट भी थे, लेकिन दिल्ली पुलिस उसे अरेस्ट करने में बाजी मार गई। अब नोएडा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करने जा रही है।

क्या है ‘सूरज मान हत्याकांड’

नोएडा सेक्टर-104 में साल की शुरुआत में 19 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने एयरलाइंस में काम करने वाले सूरज मान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद नोएडा पुलिस की तीन टीमें बीते 8 महीनों से तीसरे शूटर और प्लान की मास्टर माइंड काजल खत्री की खोज कर रही थी। सूरज मान दिल्ली के रहने वाले थे और नोएडा में किराए के फ्लैट में परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर ये हत्याकांड किया गया था। पुलिस ने पड़ताल करते हुए इस मामले में दो शूटर समेत पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सूरजमान हत्याकांड की मास्टर माइंड काजल खत्री दिल्ली की जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की प्रेमिका हैं।

क्यों हुई सूरज मान की हत्या

पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद कपिल मान के पिता की हत्या परवेश मान ने कराई थी। इसका बदला कपिल ने परवेश के भाई की हत्या करके लिया था। सूरज मान दिल्ली के फेमस गैंगस्टर प्रवेश मान का भाई था और एयर इंडिया में काम करता था। मास्टर माइंड काजल मोबाइल ऐप के जरिए जेल में बंद कपिल और शूटरों के बीच बातचीत की। फिर मर्डर के लिए लोकेशन से लेकर हथियार जुटाए। कहा जा रहा है कि शूटरों को पैसे लेडी डॉन काजल ने ही पैसे दिए थे।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1