Noida: थाना सूरजपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट भी बरामद कर लिया है।
ईंट से ऑटो चालक के सिर पर किया हमला
सूरजपुर थाना पुलिस के मुताबिक 3 अक्टूबर की रात्रि में 11.00 बजे पेट्रोल पम्प के पास दादरी मेन रोड पर ऑटो चालक सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र और अंकित के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प के पास अंकित के साथ मारपीट की गयी। इसके साथ ही सिर पर जान से मारने की नियत से ईंट से वार किया। अंकित को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र अपने साथियों के साथ भाग गये थे।
सीसीटीवी से पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
अंकित ने 5 अक्टूबर को थाना सूरजपुर पर सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने तत्काल मेडिकल कराते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके साथ पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो से वीडियो/फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान कर सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र , सोनू उर्फ शान मोहम्मद व दानिश को गिरफ्तार कर लिया। सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र की निशादेंही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट को बरामद कर लिया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस जुटी हुई है।
Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से एलइडी टीवी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एलईडी टीवी चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कंपनी से चोरी हुई 5 बड़ी एलइडी टीवी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी ने मौका देखकर एलईडी टीवी चोरी की थी।
सिक्योरिटी गार्ड निकला मास्टर माइंड
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कम्पनी से एलईडी टीवी चोरी करने वाले आमोद, सद्दाम को वैक्ट्रा कम्पनी के पीछे पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी किये हुए 5 बड़े एलईडी टीवी बरामद हुए हैं। वंगाडा टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजेर ने सूरजपुर थाने 5 एलईडी टीवी चोरी होने की शिकायत की थी। मैनेजर ने कम्पनी में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया था।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023