'फर्जी' एनकाउंटर पर BJP और सपा में सियासत गर्म, अखिलेश यादव ने भाजपा का पैटर्न बताया सेट, तो कार्यकर्ताओं में छिड़ी बहस

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। 'फर्जी एनकाउंटर' को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार जारी। जिसमें अखिलेश यादव के एनकाउंटर में जाति ढूंढने को लेकर बीजेपी नेता हमलावर हैं, तो सपा नेता उसका करारा जवाब दे रहे हैं।

'फर्जी एनकाउंटर' पर नहीं थम रहा विवाद

सुल्तानपुर में हुए डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत गर्म है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा पर पलटवार कर कहा ‘लाल टोपी के नीचे सपा का काला चेहरा परत दर परत सामने आ रहा है, सपा अपराधी की जाति देखती है, पीड़ित की नहीं’। तो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में जो फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं उस पर हमारे नेता अखिलेश यादव जी ने सेट पैटर्न के बारे में साफ कर दिया है कि पहले उठाओ, फिर फर्जी कहानी बनाओ, फिर फर्जी तस्वीर दिखाओ और फिर फर्जी एनकाउंटर के नाम पर हत्या कर दो’।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

एनकाउंटर को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा- भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1833746332059631687


• पहले किसी को उठाओ
• फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ
• फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ
• फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ
• विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ
• फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ
• फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे गैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ
• सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जाँच कराकर मामला रफा-दफ़ा करवाओ।
भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है। भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है।

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया पलटवार

अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद से लगातार बयान सामने आ रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा हैं कि 'लाल टोपी के नीचे सपा का काला चेहरा परत दर परत सामने आ रहा है। सपा अपराधी की जाति देखती है, पीड़ित की नहीं, शहीद पुलिसकर्मियों की जाति नहीं देखते, अयोध्या और मऊ में पीड़ित पिछड़े वर्ग के लेकिन सपा पीड़ित के साथ नहीं, अपराधियों के एनकाउंटर से अखिलेश यादव को बहुत पीड़ा है।' बता दें कि यूपी में सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद से ही सियासत तेज है। इस मामले लेकर सपा बीजेपी पर हमलावर है। वहीं, सपा का कहना है कि योगी सरकार में जाति देखकर एनकाउंटर किया जा रहा है।

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1