सुपरटेक गोल्फ कंट्री की निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

Greater noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधिन साइड की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत पर गुसाए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव निलोनी का था मृतक मजदूर

पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अनुसार गांव निलोनी निवासी सुरेश (35) पुत्र डालचंद मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वर्तमान में सुरेश थाना क्षेत्र की सुपरटेक गोल्फ कंट्री बिल्डिंग पर मजदूरी का कार्य कर रहा था। रविवार को सुरेश बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर मजदूरी करते समय अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने मुआवजे के लिए किया जमकर हंगामा

सुरेश की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों व ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1