Greater Noida: कसाना थाना क्षेत्र में दो दिन पहले सुखपाल गौतम की हत्या बदमाशों ने कर दी थी। जेवर विधायक शुक्रवार को सुखपाल के परिवार वालों से मिलकर ढांढस बंधाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बदमाशों ने गोली मार कर की थी हत्या
बता दें कि गुरुवारको प्रातः 11:00 बजे कासना निवासी सुखपाल गौतम की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसे लेकर पीड़ित परिवार ने अंतिम संस्कार करने के लिए मना कर दिया था और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के बाद ही अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार थे। इसके बाद शुक्रवारर को प्रातः 10:00 बजे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कासना में मृतक के परिवार से मुलाकात कर ढांडस बंधाया।
सरकार मृतक के परिवार के साथ
इसके साथ ही बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश देने के साथ पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा का प्रबंध भी किए जाने को लेकर आश्वास्त किया। जेवर विधायक ने कहा कि "मैं और मेरी सरकार मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं। आपको न्याय दिलवाया जाएगा।"
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024