Noida: पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर कोई भी हिंदू धर्म के त्यौहार मनाने से नहीं चूकती है। सीमा हैदर हर त्यौहार बड़े धूमधाम से और भक्ति भावना से मनती हैं। इसी गाड़ी में बुधवार को करवा चौथ का व्रत भी सीमा हैदर ने सचिन मीणा के लिए रखा। सीमा हैदर ने भारतीय महिलाओं की तरह 16 श्रृंगार किया और पूजा पाठ भी किया। रात को चंद्रमा दर्शन के बाद सचिन मीणा को छलनी से निहारने के बाद व्रत खोला।
सीमा और सचिन के वीडियो वायरल
सीमा हैदर ने करवा चौथ पूजन का वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीमा लाल कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिख रही है। इसके साथ ही वीडियो में सीमा हैदर कहते हुए नजर आ रही है कि वह अपने पति सचिन मीणा की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है।
एपी सिंह की मां ने भेजा करवा चौथ का सामान
वीडियो में सीमा हैदर ने कहा, 'यह मेरा पहला करवा चौथ का व्रत है। मेरे दिल्ली वाले मायके से करवा चौथ का सामान आया है, जिसे मुंह बोले भाई एपी सिंह की माताजी ने भेजा है। मैं बहुत खुश हूं। मैं सनातन धर्म के रितिरिवाज के आधार पर करवा चौथ का व्रत कर अपने पति की लंबी आयू की कामना करूंगी। मैं अपने परिवार की सुख-शांति के लिए कामना करूंगी।' उन्होंने आगे कहा कि, भारत इतना अच्छा देश है कि हर त्योहार एक नई सोच देता है। इससे अच्छा देश कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। मैं अपनी मातजी और भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।
Greater Noida: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातर सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा में करीब 6 महीने से हंसी-खुशी रह रही हैं। सीमा हैदर का सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह सपोर्ट कर रहे हैं। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता दिलाने के एपी सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा और एपी सिंह ने जानकारी दी।
नागरिकता के लिए आईसीजे में करेंगी अपील
सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता नहीं मिलने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में उसके कुछ दस्तावेजों की जांच होनी है, जिसमें उसका पहला पति गुलाम हैदर रोड़े अटका रहा है. गुलाम हैदर पाकिस्तान में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है। सरकार का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
एपी सिंह ने कहा कि इसी समस्या को लेकर अब वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में अपील दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा के जो भी डॉक्यूमेंट हैं, वो पूरी तरह से सही और सच्चाई वाले है. लेकिन पाकिस्तानी अथॉरिटी को जो जांच करके भेजनी है, उसी में देरी हो रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024