GREATER NOIDA: रियल लाइफ के ड्रामे से शुरू हुआ सफर अब बड़े पर्दे पर एक्टिंग तक पहुंच चुका है। पाकिस्तान की सीमा हैदर अब भारत की सीमा सचिन बन चुकी हैं। पिछले दो महीने से सीमा छोटी स्क्रीन पर छाईं हैं। जिस तरह से सीमा ने भारत की सीमा में एंट्री लिया, उसने एजेंसियों के कान खड़े कर दिये। लगातार सीमा पर पाकिस्तान के जासूस होने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि एटीएस ने अपनी जांच के बाद सीमा को क्लीन चिट दे दिया है, यानि जासूस वाले एंगल को पूरी तरह से खारिज कर दिया। हालांकि अभी भी सीमा पर मीडिया ट्रायल जारी है। सीमा ने जिस तरह से अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुईं, उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि सीमा को लेकर ताजा खबर ये है कि सीमा अब बड़े पर्दे पर नजर आने जा रही हैं।
film producer अमित जानी ने seema haidar को शॉल पहनाकर किया स्वागत https://t.co/FslcPXQLwJ pic.twitter.com/urThG3iNja
— Now Noida (@NowNoida) August 3, 2023
बड़े पर्दे पर सीमा की एंट्री
जाना माना फिल्म प्रोडक्शन हाउस जॉनी फायरफॉक्स की टीम सीमा से मिलने उनके घर ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंचीं। जहां पर फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया।
greater noida में seema haidar से मिलने पहुंचीं फिल्म प्रोडक्शन टीम https://t.co/thJGsBWeSX pic.twitter.com/Dd10qI9wMy
— Now Noida (@NowNoida) August 3, 2023
एजेंट का रोल निभाएंगी सीमा
ये फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू पर बन रही है। इस फिल्म में सीमा एजेंट का रोल निभाएंगी। सीमा को इस फिल्म में कास्ट करने से पहले उनका ऑडिशन लिया गया। डायरेक्टर जयंत सिन्हा ने बताया कि सीमा अच्छी एक्टिंग कर लेती हैं। फिल्म से पहले उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि उनकी एक्टिंग में और भी निखार आ सके।
सीमा का ऐसे हुआ स्वागत
फिल्म प्रोडक्शन हाउस की टीम ने सीमा का स्वागत किया। इस दौरान फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिंदू धर्म अपनाने पर सीमा को भगवा रंग का शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं सीमा भी भारतीय शिष्टाचार में दिखीं, उन्होंने अमित जानी का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
Noida: सीमा हैदर और सचिन मीणा की पबजी लव स्टोरी पर फिल्म बनाने वाले अमित जॉनी को बड़ा झटका लगा है। फिल्म के टाइटल कराची टू नोएडा को निरस्त कर दिया गया है।
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोशियेशन ने कराची टू नोएडा फिल्म टाइटल को निरस्त कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर की लव स्टोरी पर जॉनी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के निर्माता अमित जानी फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने कराची टू नोएडा टाइटल का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन कराया था । अमित जानी ने इस फिल्म में सीमा हैदर को भी काम करने का ऑफर दिया था पहले तो सीमा हैदर ने ऑफर स्वीकार कर लिया था लेकिन जांच एजेंसियों से क्लीनचिट न मिलने के कारण बाद में मना कर दिया था। अमित जानी ने फिल्म का पोस्टर जारी कर शूटिंग भी शुरू कर दी थी। उन्होंने फिल्म का एक गाना भी शूट किया था जो सोशल मीडिया पर बाहर आया था।
मनसे का डर दिखा कर निरस्त किया टाइटल
फिल्म का टाइटल निरस्त करने के बाद अमित जानी ने आरोप लगाया है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल ने फोन करके मुंबई आने के लिए मना किया है। इसके साथ कहा कि आप मुंबई आएंगे तो मनसे उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करेगी।
चांदनी चौक टू चाइना बन सकती है तो कराची टू नोएडा क्यों नहीं
अमित जानी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त को फिल्म टाइटल रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस ली गई थी उसके बाद टालते रहे। अब मुंबई के बड़े प्रोडक्शन हाउस से बड़ी फिल्म हाथ से ना निकल जाए इसलिए उनके टाइटल को मनसे का डर दिखाकर निरस्त कर दिया है। अमित जानी ने मेल लिखकर पूछा है कि जब चांदनी चौक टू चीन बन सकती है तो कराची तो नोएडा फिल्म क्यों नहीं बन सकती।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024