पीएम मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने किया एक्सपो मार्ट का निरीक्षण, अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर को जेवर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया, इसके बाद वो एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करने निकले। सीएम योगी ने अधिकारियों से एक्सपो मार्ट की पूरी व्यवस्था की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए। अब सीएम योगी जीबीयू के लिए रवाना हो चुके हैं।

एक्सपोर्ट मार्ट का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट की निरीक्षण और बैठक कार्य करने के बाद भारी बारिश के बीच एक्सपो मार्ट पहुंचे। जहां उन्होंने एस्कपो मार्ट का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा और व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक को लेकर इंतजाम के बार में जाना और दिशानिर्देश भी दिए।

अधिकारियों संग होगी समीक्षा बैठक

सीएम योगी ने एक्सपो मार्ट का मुआयना किया, जिसके बाद वो जीबीयू के लिए रवाना हुए हैं। आज सीएम योगी तीनों प्राधिकरणों के सीईओ के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ कहां करेंगे रात्रि विश्राम?

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को पीएम मोदी के साथ सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे। वो मंगलवार रात्रि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में विश्राम करेंगे। आपको बता दें, जेवर एयरपोर्ट पर लैंड करने के साथ ही सीएम योगी ने एयरपोर्ट की भी निरीक्षण किया था और अधिकारियों संग मीटिंग की थी। जेवर एयरपोर्ट सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ग्रेटर नोएडा के लिए बुधवार का दिन काफी बड़ा है। सेमीकॉन इंडिया 2024 की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आयोजन में 4 लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। करीब 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस व्यवस्था में लगे हैं। इंटरनेशनल इवेंट को देखते हुए पुलिस की तरफ से इंग्लिश स्पीकिंग कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है। साथ ही पुलिस सुरक्षा का निरीक्षण भी कर रही है।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1