उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के सोनीपत चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों को सुरक्षा को लेकर काफी बातचीत की। सीएम योगी ने पीएम मोदी की भी खूब तारीफ की।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर किया जुबानी हमला
सीएम योगी ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस ने धारा 370 नहीं हटाई थी, क्योंकि उसे मुस्लिम वोट चाहिए था, कांग्रेस जाति, मत, पंथ के आधार पर संप्रदाय के आधार पर देश को बांटने वाली पार्टी है। जब वो उत्तर प्रदेश में आएंगे, तो हरियाणा को कोसेंगे, केरल में जाएंगे तो उत्तर प्रदेश को कोसेंगे और जब नानी के घर इटली जाएंगे तो भारत को कोसते हैं। देश में संकट आता है तो इन्हें नानी याद आती है। भारत की 140 करोड़ जनता याद नहीं आती है’।
सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘ये कांग्रेस का DNA है, जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपाया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी उसका पूरी तरह सफाया कर रही है। योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा हरियाणा विकास की राह पर अग्रसर है। पहले यहां पर भाई-भतिजावाद था। कांग्रेस सरकार में यहां पर भ्रष्टाचार था, गुंडागर्दी थी और जबरन वसूली होती थी। लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद सब खत्म हो गया है’।
हरियाणा में AAP को लेकर सीएम योगी ने खेला दांव!
आम आदमी पार्टी को लेकर सीएम योगी ने हरियाणा के सोनीपत में कहा कि ‘आम आदमी पार्टी जेल और बेल के चक्कर में पड़ी है। इनका कोई ठिकाना नहीं है। वादा खिलाफी इनकी पहचान बन चुकी है’। इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी सरकार के कामों की तारीफ की और कहा कि जो कहा वो करके दिखाया है।
‘दंगा किया तो सात पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पर बात करते हुए कहा कि ‘पिछले 7.5 सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। दंगा करने वाला व्यक्ति जानता है कि दंगा करेगा तो उसकी 7 पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी और गरीब में वितरित हो जाएगी। 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी और बहन व बेटियां सुरक्षित नहीं थी। लेकिन आज उत्तर प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है। आज यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है और सबका विकास हो रहा है’।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024