Greater Noida West: बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान सेक्टर-16 B स्थित अजनारा होम्स के निवासी सांसद महेश शर्मा से मिलने पहुंचे। उन्होंने सांसद के सामने अपनी समस्याओं को रखा। सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
OC और CC जारी करने में देरी
अजनारा होम्स सोसायटी में बिल्डर की लापरवाही के अलावा एक और मुद्दा लोगों के लिए मुश्किल का सबब है। सोसायटी के एन और ओ टावरों में सीसी यानि कम्लीट सर्टिफिकेट और ओसी (अधिभोग प्रमाणपत्र) जारी करने में देरी से संबंधित चल रहे मुद्दों को लेकर लोगों ने सांसद के सामने अपने समस्या को रखा। जिस पर सांसद महेश शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या को हल किया जाएगा।
'जल्द शुरू होगी रजिस्ट्री'
सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्या को सुनकर अपनी प्रतिबद्धता को आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस मसले को मुख्यमंत्री के सामने उठाने की भी बात कही। सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रजिस्ट्रियां खोली जाएंगी।
'जल्द ही दिखेंगे सकारात्मक परिणाम'
सांसद महेश शर्मा से मिलने के बाद लोग भी आश्वासत नजर आए। लोगों को एक बार फिर से भरोसा जगा है कि उनकी परेशानियों को जल्द समाधान निकलेगा। सांसद महेश शर्मा से मिलने अजनारा होम्स सोसायटी के कई लोग पहुंचे थे। जिसमें गणेश दीक्षित, अतुल दीक्षित, नीरज गुप्ता, अभिषेक और प्रदीप बसंल शामिल थे।
Noida: पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद गौतम डॉक्टर महेश शर्मा का 'मेरा सांसद मेरा गांव' अभियान के तहत भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा अखिलेश नागर के आवास पर स्वागत किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि दत्त शर्मा ने गांव की मुख्य समस्याओं को सांसद के सामने विस्तार से रखा। जिसमें किसानों का 64 परसेंट मुआवजा स्थानीय युवाओं को नौकरी दनकौर बाईपास सड़क निर्माण विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।
स्थानीय युवाओं को 40% नौकरी दी जाएगी
सांसद महेश शर्मा ने सभी ग्राम वासियों से कहा कि किसानों का 64 परसेंट मुआवजा जल्द ही वितरित होने लगेगा, जो बोर्ड बैठक में पास हो गया है। दनकौर बाईपास की समस्या का भी जल्द ही समाधान किया जाएगा। स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय युवाओं को 40% नौकरी दे जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी मंडल, मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा नगर, पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह, महामंत्री अमित नागर, संदीप जैन, अतुल मित्तल, पूर्ण पहलवान, मास्टर स्वराज सिंह, हरेंद्र शर्मा, पंकज कौशिक, यशपाल सिंह, सोनू वर्मा, नवीन पंडित, हरिओम पहलवान, सिंगा पंडित, बंटी शिवम शर्मा, ओमकार भाटी समेत युवा मौजूद रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022