Noida: सरकारी स्कूलों में तमाम सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने के बाद भी बच्चों की शिक्षा और खाने को लेकर अक्सर स्कूल निशाने पर रहते हैं। सरकारी सुविधाओं के होने के बाद भी स्कूलों में लापरवाही होती है। इसी के चलते शुक्रवार को नोएडा के सरकारी स्कूल में डीएम अचानक निरीक्षण करने से पहुंचे। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने रायपुर के सरकारी स्कूल में बच्चों का हाल जाना और साथ ही सारी व्यवस्थाओं की जांच की। डीएम मनीष कुमार वर्मा के इस कदम से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
DM ने किया सरकारी स्कूल का निरीक्षण
नोएडा रायपुर सेक्टर-126 स्थित कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। बिना जानकारी के अचानक ही डीएम मनीष कुमार वर्मा स्कूल पहुंचे। जहां पर उन्होंने बच्चों से बात की। साथ ही शिक्षा गुणवत्ता के साथ ही मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की।
खुद मिड डे मील खाकर जांची गुणवत्ता
जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप बच्चों को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कंपोजिट विद्यालय रायपुर सेक्टर 126 नोएडा बिसरख गौतम बुद्ध नगर में पहुंचकर शिक्षा गुणवत्ता व मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने खुद ही मिड डे मील खाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की। जिसमें उन्होंने मिड डे मील को गुणवत्ता के अनुरुप नहीं पाया।
डीएम जांच से मचा हड़कंप
सरकारी स्कूलों में तमाम सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने के बाद भी अक्सर स्कूल निशाने पर रहते हैं। जब शुक्रवार को डीएम ने स्कूल दौरा किया, तो मिड डे मील को गुणवत्ता के अनुरुप नहीं पाया। जिसके चलते शिक्षा विभाग तक हड़कंप मच गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने रायपुर के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता चेक करने के बाद साफ सफाई रखने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बच्चों से की मुलाकात
डीएम मनीष कुमार वर्मा इस निरीक्षण के दौरान बच्चों से भी मिले। उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब किए। साथ ही क्लासरुम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बच्चों से उनकी क्लास में पढ़ाई को लेकर जांच की और कक्षा के स्तर के हिसाब से सवाल पूछकर जांच की। डीएम मनीष कुमार वर्मा जिले के अलग-अलग स्कूलों का जायजा ले रहे हैं। जहां पर किसी प्रकार की लापरवाही होने पर दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मील को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल को फटकार लगाई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024