ग्रेटर नोएडा: समाधान दिवस के अवसर पर डीएम मनीष कुमार नॉलेज पार्क थाना पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम मनीष कुमार ने आम जन के समस्याओं का समाधान कर रहे अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप आम लोगों की समस्याएं और शिकायतें तत्काल प्रभाव से निस्तारित हो, इसके लिए दूसरे और चौथे शनिवार को सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
‘निर्धारित समय के अंदर हो समस्याओं का निस्तारण’
थाना समाधान दिवस के अवसर पर नॉलेज पार्क थाने पहुंचे डीएम को दो शिकायतें दर्ज हुई मिली। जिलाधिकारी ने इस संबंध में प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में जो शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई जा रही हैं। सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि के भीतर शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024