GREATER NOIDA: प्राधिकरण GREATER NOIDA DEVELOPMENT AUTHORITY के सामने धरना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कई दिनों तक किसानों के धरने के बाद अब एक बार फिर सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर बैठे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट नंबर-1 पर सफाईकर्मी तो गेट नंबर-2 पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
'नहीं मिल रही कोई सुविधा'
सफाईकर्मियों का आरोप है कि ठेकेदारों ने उनकी भर्ती के नाम पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक रिश्वत के नाम पर लिए हैं। इसके बावजूद उनको किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। जो प्राधिकरण के अंदर सफाई करने वाले लोगों को दी जा रही है।
GREATER NOIDA प्राधिकरण के बाहर सफाई कर्मियों का धरना @greaternoidauthority pic.twitter.com/iyswIB8nWv
— Now Noida (@NowNoida) July 25, 2023
अब तक नहीं मिली बढ़ी हुई सैलरी
सफाई कर्मियों का आरोप है कि जनवरी 2023 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंदर काम करने वाले सफाई कर्मियों की सैलरी बढ़ा दी गई है। लेकिन बाहर सैलरी नहीं बढ़ाई गई। जबकि शहर को चमकाने का काम बाहर के सफाईकर्मियों का है। अगर एक दिन भी सफाईकर्मी ड्यूटी पर नहीं आएंगे तो शहर की हालत खराब हो जाएगी।
GREATER NOIDA प्राधिकरण के सामने इन मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन @GreaterNoidaAuthority pic.twitter.com/5yGFFPG29d
— Now Noida (@NowNoida) July 25, 2023
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी की हालत बदतर हो गई है। लगातार 6 दिन से सफाई कर्मियों की हड़ताल से सोसाइटी में कचरे का अंबार लग गया है और दुर्गंध आने लगी है। इससे परेशान सोसाइटी के लोगों ने बुधवार को मेंटेनेंस ऑफिस में कूड़ा डालना शुरू कर दिया है।
बिल्डर ने 4 महीने से नहीं दिया वेतन
बता दें कि बिल्डर द्वारा 4 महीने से वेतन न देने के कारण काम छोड़कर सफाई कर्मी हड़ताल कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों के घर के अदर और बाहर कूड़ा जमा हो गया। इससे परेशान और आक्रोशित लोगों ने स्टेट मैनेजर कार्यालय में कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है।
सोसाइटी के लोगों की नहीं हो रही कहीं सुनवाई
वहीं, स्टेट मैनेजर भी गायब है। सोसाइटी को लोगों ने बिल्डर के मुख्य कार्यालय और स्टेट मैनेजर संपर्क किया लेकिन कोई भी फोन नहीं उठाया। वहीं, अब सोसाइटी के लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है। लोगों ने संबंधित विभागों से X पोस्ट के माध्यम से गुहार लगाई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों भारी रोष व्याप्त है ।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023