Greater Noida: सफाई कर्मचारी पिछले 21 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने सेक्टर-गामा वन, जगत फॉर्म पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। सफाई कर्मियों के हड़ताल से ग्रेटर नोएडा में कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हालात ये है कि शहर में चारों तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि लगातार धरना प्रदर्शन के बाद भी उनकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जहां देखो वहीं गंदगी
ग्रेटर नोएडा में आए दिन सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर यहां-वहां सरकार दफ्तरों में अपनी आवाज उठाने पहुंच जाते हैं। कभी कलेक्ट्रेट तो कभी प्राधिकरण दफ्तर के बाहर, लेकिन आलम ये है कि शहर में गदंगी फैल रही है, ये अधिकारियों को नहीं दिख रहा है। सेक्टर गामा टू और जगत फॉर्म में सफाई कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर और ग्रामीण इलाके में गंदगी फैल रही है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024